ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को खूबसूरत और शहर को प्रदूषण मुक्त करने की पहल, देहरादून से पहुंची कलाकारों की टीम - PAINTINGS ON FARIDABAD EXPRESSWAY

फरीदाबाद में NHAI की ओर से से एक्सप्रेसवे को खूबसूरत और शहर को प्रदूषण मुक्त किया जा रहा है.

Paintings on Faridabad Expressway
Paintings on Faridabad Expressway (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 4:39 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरती हुई दिल्ली- मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से जहां जनता को सहूलियत मिली है. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि NHAI ने शहर को सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाने की दिशा में भी सराहनीय पहल की है. दरअसल, दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे शहर के ऊपर से गुजर रही है. यही वजह है कि एक्सप्रेस-वे के निचला हिस्सा पूरी तरह से खाली है. जहां सिर्फ बड़े-बड़े मजबूत पिलर है और यही वजह है कि इन पिलरों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खूबसूरत पेंटिंग की जा रही है. बाकी खाली हिस्सों में पौधे लगाए जा रहे हैं. जिससे शहर खूबसूरत लगेगा तो वहीं पौधे से भी हमें ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण साफ रहेगा. इसी को लेकर देहरादून से आए कलाकार अपनी खूबसूरत पेंटिंग पिलरों पर बना रहे हैं.

पहाड़ों से पहुंची कलाकार की टीम: ईटीवी भारत से बातचीत में कलाकार बिपेश चंद्र ने बताया कि उनकी पूरी टीम देहरादून से आई हुई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से उन्हें यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है और इन प्रोजेक्ट के तहत NHAI ने उन्हें एक्सप्रेसवे के पिलरों पर पैट्रियोटिज्म और रिलीजियस थीम के ऊपर पेंटिंग करने के लिए कहा है. जिसका लेआउट भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दिया गया है. जिसके तहत एक्सप्रेस-वे के पिलरों पर पेंटिंग की जा रही है. इसके साथ ही खाली जगह पर पौधे भी लगाए गए हैं. ताकि पेंटिंग और पर्यावरण का मैसेज लोगों तक पहुंच सके और शहर और भी सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाया जा सके.

Paintings on Faridabad Expressway (Etv Bharat)

वहीं, पेंटिंग कलाकार सुहानी ने बताया कि हमें जो दो टॉपिक दिए गए हैं, उनके आधार पर ही पेंटिंग की जा रही है. अलग-अलग तरह की पेंटिंग बना रहे हैं. हर पिलर में अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाई गई है. पेंटिंग के माध्यम से धर्म, देशभक्ति और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है. हमारा पूरा ग्रुप देहरादून से आया हुआ है और यह काम हमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से मिला हुआ है.

दिल्ली से मुंबई तक जाएगा एक्सप्रेसवे: आपको बता दें दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे 1350 किलोमीटर का है. जो देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक को जोड़ती है. इस दौरान यह एक्सप्रेसवे पांच राज्यों से गुजरती है. वहीं, फरीदाबाद की बात करें तो फरीदाबाद सेक्शन लगभग 24 किलोमीटर लंबा है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली सीमा स्थित मीठापुर से बल्लभगढ़ के केली गांव तक जाता है. इस दौरान जितने भी एक्सप्रेसवे के पिलर है. सभी पर इन कलाकारों द्वारा पेंटिंग बनाया जा रहा है. तो वहीं खाली जगह में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बीमार करने वाली हवा, संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश, ग्रेप -4 लागू

ये भी पढ़ें: एक बागवां ऐसा भी! शौक के चक्कर में छोड़ी नौकरी, सुने अपनों के तानें, जब बनाया फूलों का संसार तो...

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से गुजरती हुई दिल्ली- मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से जहां जनता को सहूलियत मिली है. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि NHAI ने शहर को सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाने की दिशा में भी सराहनीय पहल की है. दरअसल, दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे शहर के ऊपर से गुजर रही है. यही वजह है कि एक्सप्रेस-वे के निचला हिस्सा पूरी तरह से खाली है. जहां सिर्फ बड़े-बड़े मजबूत पिलर है और यही वजह है कि इन पिलरों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा खूबसूरत पेंटिंग की जा रही है. बाकी खाली हिस्सों में पौधे लगाए जा रहे हैं. जिससे शहर खूबसूरत लगेगा तो वहीं पौधे से भी हमें ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण साफ रहेगा. इसी को लेकर देहरादून से आए कलाकार अपनी खूबसूरत पेंटिंग पिलरों पर बना रहे हैं.

पहाड़ों से पहुंची कलाकार की टीम: ईटीवी भारत से बातचीत में कलाकार बिपेश चंद्र ने बताया कि उनकी पूरी टीम देहरादून से आई हुई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से उन्हें यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है और इन प्रोजेक्ट के तहत NHAI ने उन्हें एक्सप्रेसवे के पिलरों पर पैट्रियोटिज्म और रिलीजियस थीम के ऊपर पेंटिंग करने के लिए कहा है. जिसका लेआउट भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दिया गया है. जिसके तहत एक्सप्रेस-वे के पिलरों पर पेंटिंग की जा रही है. इसके साथ ही खाली जगह पर पौधे भी लगाए गए हैं. ताकि पेंटिंग और पर्यावरण का मैसेज लोगों तक पहुंच सके और शहर और भी सुंदर और पॉल्यूशन मुक्त बनाया जा सके.

Paintings on Faridabad Expressway (Etv Bharat)

वहीं, पेंटिंग कलाकार सुहानी ने बताया कि हमें जो दो टॉपिक दिए गए हैं, उनके आधार पर ही पेंटिंग की जा रही है. अलग-अलग तरह की पेंटिंग बना रहे हैं. हर पिलर में अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाई गई है. पेंटिंग के माध्यम से धर्म, देशभक्ति और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है. हमारा पूरा ग्रुप देहरादून से आया हुआ है और यह काम हमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से मिला हुआ है.

दिल्ली से मुंबई तक जाएगा एक्सप्रेसवे: आपको बता दें दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे 1350 किलोमीटर का है. जो देश की राजधानी दिल्ली से लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई तक को जोड़ती है. इस दौरान यह एक्सप्रेसवे पांच राज्यों से गुजरती है. वहीं, फरीदाबाद की बात करें तो फरीदाबाद सेक्शन लगभग 24 किलोमीटर लंबा है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली सीमा स्थित मीठापुर से बल्लभगढ़ के केली गांव तक जाता है. इस दौरान जितने भी एक्सप्रेसवे के पिलर है. सभी पर इन कलाकारों द्वारा पेंटिंग बनाया जा रहा है. तो वहीं खाली जगह में पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बीमार करने वाली हवा, संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश, ग्रेप -4 लागू

ये भी पढ़ें: एक बागवां ऐसा भी! शौक के चक्कर में छोड़ी नौकरी, सुने अपनों के तानें, जब बनाया फूलों का संसार तो...

Last Updated : Dec 19, 2024, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.