फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले शिकायतकर्ता दिनेश ने शिकायत में बताया कि वो एक शो रूम में बतौर सहायक के पद पर पिछले 10 सालों से काम कर रहा है.वहां पर सफाई कर्मी से आरोपी महिला ने दिनेश का नंबर लिया.
आरोपी महिला ने बिछाया जाल: इसके बाद जनवरी साल 2019 में दिल्ली निवासी आरोपी महिला दिनेश को फोन कॉल्स करने लगी. आरोपी महिला ने दिनेश से मिलने की इच्छा जताई और वो फरीदाबाद स्टेशन आ गई. इस दौरान आरोपी महिला ने दिनेश को कहा कि वो उससे जरूरी बात करना चाहती है जिसके बाद आरोपी महिला दिनेश को होटल में लेकर चली गई. दोनों होटल रूम में चले गए और महिला ने दिनेश को अवैध संबंध बनाने के लिए कहा. दिनेश ने महिला को मना कर दिया. आरोपी महिला ने दिनेश को धमकी दी कि यदि उसने उसका कहा नहीं माना तो वो शोर मचा देगी और पुलिस बुलाकर रेप केस दर्ज करवा देगी.
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार: इसके बाद आरोपी महिला ने दिनेश से पैसे की मांग की. अभी तक आरोपी महिला दिनेश से 5-6 लाख रुपए ऐंठ चुकी है. अभी हाल ही में आरोपी महिला ने 3.5 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी महिला फरीदाबाद में दिनेश से 50 हजार रुपये लेने के लिए आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. आरोपी महिला के कब्जे से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी महिला को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: जींद में सड़क हादसा, ट्रक ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर, बस के परिचालक की मौत, 6 घायल - Road accident in Jind