फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी करने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी में एक का नाम दिलशाद और दूसरे का मनीष है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया के रहने वाले हैं. फरीदाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर ओल्ड थाना एरिया से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी ओल्ड थाना एरिया में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे. जिसमें नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अपना शिकार बनाते थे. क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों को ओल्ड थाना एरिया में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आरोपी फोन पर बातचीत कर रहे थे. आरोपियों से कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि वही कॉल सेंटर के मालिक हैं. जब आरोपियों से कॉल सेंटर का लाइसेंस और कागजात मांगे गए तो प्रस्तुत नहीं कर पाए.
पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप और 13 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए. आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का डाटा लेकर उन्हें फोन करते हैं और नौकरी दिलाने का लालच देते हैं. इसकी एवज में उन व्यक्तियों से पैसे लेते हैं. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी.