फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बदमाशों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं रह गया है. हालांकि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आए दिन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों/अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड प्रभारी नरेश कुमार की टीम और क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित मॉडल टाउन अमलो रोड खन्ना पंजाब का रहने वाला है. आरोपी पर फरीदाबाद में पहले से स्नैचिंग, अवैध हथियार और छेड़छाड़ सहित 9 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही आरोपी पर दिल्ली में अवैध हथियार का और झज्जर में स्नैचिंग का मामला पहवे से दर्ज है. आरोपी पहले फरीदाबाद में ही रहता था. पिछले मुकदमे में वह जमानत पर चल रहा था. फरीदाबाद कोर्ट में तारीख में हाजिरी पर आया था.
ये है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार आरोपी के दोस्त का 20 जनवरी को जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी में आरोपी भी गया था. वहां पर आरोपी की पीड़ित व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाकू से हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुंड में मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपी को पुलिस की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर मेवला महाराजपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है. - सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: सावधान! समय के साथ साइबर अपराधी अपना रहे ये नए-नए पैंतरे, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर, 3 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई हत्या