फरीदाबाद: फरीदाबाद के भाकरी गांव में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास की दो फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में लिया. गनीमत ये रही कि समय रहते फैक्ट्री के कर्मचारी बाहर आ गए. हालांकि लाखों सामान नष्ट हो गया.
फैक्ट्री में लगी आग: फरीदाबाद में शुक्रवार दोपहर को पाली में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. आग की शुरुआत रबड़ के कबाड़ से हुई. कुछ ही देर में आग बढ़ती हुई पास की फैक्ट्री तक पहुंच गयी. पहले जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां कुछ केमिकल भी था. केमिकल होने की वजह से आग की लपटें बहुत तेज होती गयी. इस दौरान ब्लास्ट की आवाज भी सुनाई दे रही थी. आग तेजी से बढ़ती जा रही थी जिसने पास की एक और फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया.
लोगों में मचा हड़कंप: आग के कारण की जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. आग के वजहों की पड़ताल हो रही है. आग की लपटें जैसी तेज होती गयी उससे आस पास के इलाके हड़कंप में मच गया. स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी. आस पास के तीन जिलों से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग लगने से बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर में रखा सामान जलकर राख