नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस के दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विराट कवि सम्मेलन होगा. किरोड़ीमल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो भीमसेन सिंह के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति देंगे. इसकी जानकारी कवि सम्मेलन के संयोजक और संचालक गजेंद्र सोलंकी ने दी.
उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. वसीम बरेलवी, पद्मश्री अशोक चक्रधर, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. अनामिका जैन अंबर, अरुण जैमिनी, शायरा अंजुम रहबर, राजेश रेड्डी, दिनेश रघुवंशी, जनाब ताहिर फराज, शंभू शिखर, प्रियांशु गजेंद्र एवं सूरज मणि अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे. गजेंद्र सोलंकी ने कहा कि मैंने कई कवि सम्मेलन को संचालित किया है, लेकिन यह कवि सम्मेलन कवियों का महाकुंभ है. इसमें एक साथ एक मंच पर इतने बड़े पैमाने पर देश के नामचीन कवि प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें : साहित्य अकादमी पुस्तक मेले के पांचवें दिन हुए कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने किया भाव विभोर
खुशहाली फाउंडेशन के महासचिव डॉ. प्रभांशु ओझा ने कहा कि खुशहाली फाउंडेशन प्रो. भीमसेन सिंह के शिष्यों द्वारा उनके मार्गदर्शन में शुरू की गई संस्था है. आज सभी जिस जगह पर देश विदेश में हैं. उन्हीं के आशीर्वाद और उनके बताए मार्ग पर चलकर पहुंचे हैं. यह कवि सम्मेलन शिष्यों द्वारा अपने गुरु के 75वें जन्मदिवस पर समर्पित है.
फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले हम सभी के आदरणीय प्रो भीमसेन सिंह के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया हास्य कवि सम्मेलन, जानिए क्या है इसका मकसद