नई दिल्लीः नेशनल जूलॉजिकल पार्क (दिल्ली जू) में कई जानवर व पक्षियां ऐसे हैं, जिनके बाड़े में लंबे समय से बच्चे नहीं हुए. यदि उनके प्रजनन को बढ़ाने के लिए काम नहीं किया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि उनका वंश खत्म हो जाएगा. ऐसे में दिल्ली जू में पक्षियों व जानवरों का वंश बढ़ाने के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया गया है.
नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि जू में चार शेर हैं. इसमें सुंदरम- शैल्जा और महागौरी-माहेश्वर की जोड़ी है. सुंदरम व शैल्जा बूढ़े हो चुके हैं. दोनों जोड़ियों में से किसी के बच्चे नहीं हैं. भेड़िया व लकड़बग्घा दो-दो हैं, लेकिन सभी फीमेल हैं. ऐसे में इनका वंश बढ़ाने के लिए एक-एक या दो-दो भेड़िया व लकड़बग्घा जल्द दूसरे जू से दिल्ली लाया जाएगा.
इनके खानपान पर अभी से ध्यान दिया जा रहा है, जिससे इसमें प्रजनन की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा. वहीं, स्टंप-टेल्ड मैकाक (शेर की तरह पूछ वाला वानर) की संख्या चार है. इसमें हाल में एक माह पहले एक बच्चा हुआ है. अभी इनकी संख्या और बढ़ाने का काम किया जाएगा.
शुतुरमुर्ग व एमु पक्षी की बढ़ेगी संख्याः डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि 2022 में पंजाब के जू से शुतुरमुर्ग लाए गए थे. दोनों मेल हैं. इनमें एक का नाम राम और दूसरे का नाम लखन है. फीमेल न होने के कारण इनकी संख्या नहीं बढ़ रही है. जल्द एक या दो फीमेल शुतुरमुर्ग दूसरे जू से यहां लाए जाएंगे. वहीं, शुतुरमुर्ग के बाड़े के पास एमु पक्षी का बाड़ा है. इसकी संख्या करीब 14 हो गई थी. ऐसे में इनका प्रजनन रोक दिया गया था. अब इनका प्रजनन दोबारा शुरू कराया जाएगा.
वेटनरी डाक्टर रख रहे पूरा ध्यान: दिल्ली जू के अधिकारियों के मुताबिक, यदि किसी जानवर या पक्षी का प्रजनन शक्ति बढ़ानी या कम करनी है तो जू के वेटनरी डॉक्टर डाइट प्लान तैयार करते हैं. नियमित जांच भी कर रहे हैं. इसमें किस जानवर या पक्षी को किस तरीके के हार्मोन बढ़ाने के लिए कौन सा सप्लीमेंट दिया जाएगा या किस तरह का खाना दिया जाएगा. इसका पूरा प्लान तैयार होता है. प्लान के आधार पर पूरा काम होता है.
ये भी पढ़ें: