ETV Bharat / state

नकली नोटों का चल रहा बलौदाबाजार में कारोबार, 2.32 लाख की जाली करेंसी बरामद - FAKE NOTE RECOVERED

पकड़े गए लोगों के पास से 100, 200 और 500 के जाली नोटों की गड्डी मिली है.

Fake note recovered
जाली करेंसी बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 9:28 PM IST

बलौदाबाजार: पुलिस ने नकली नोटों का का काला कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. पकड़े गए लोगों के ठिकाने से नकली नोट बनाने की मशीन भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग रायपुर के भाठागांव में किराए का मकान लेकर काला कारोबार कर रहे थे.

नकली नोट छाप रहे थे गिरोह के लोग: बलौदाबाजार के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि दो आरोपी पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में 25 साल का भुवन साहू और 26 साल का तुषार साहू शामिल है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों लोगों को पकड़ा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों लोग अपने साथी के साथ मिलकर लवन की दुकानों में नकली नोटों को खपा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों की टीम ने पहले निगरानी शुरु की फिर नकली नोटों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

जाली नोटों की गड्डी मिली (ETV Bharat)

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. किराए के मकान में रहकर दोनों नकली नोट छापने का काम करते थे. पकड़े गए लोगों के पास से प्रिंटर, प्रिंटिंग पेपर और कंप्यूटर बरामद किया गया है. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों के नकली नोट मिले हैं. :अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

आरोपियों का अपराधिक इतिहास: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए लोग आदतन बदमाश हैं. पकड़े गए लोगों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में जुटी है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क कहां कहां फैला है.

धनतेरस पर नकली नोटों का सौदागर गिरफ्तार, बस्तर के इस जिले से हुई गिरफ्तारी
जशपुर में जाली नोट, 2 आरोपी गिरफ्तार
नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 75 हजार के नकली नोट जब्त - fake Currency

बलौदाबाजार: पुलिस ने नकली नोटों का का काला कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 के नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. पकड़े गए लोगों के ठिकाने से नकली नोट बनाने की मशीन भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग रायपुर के भाठागांव में किराए का मकान लेकर काला कारोबार कर रहे थे.

नकली नोट छाप रहे थे गिरोह के लोग: बलौदाबाजार के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि दो आरोपी पकड़े गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में 25 साल का भुवन साहू और 26 साल का तुषार साहू शामिल है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों लोगों को पकड़ा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोनों लोग अपने साथी के साथ मिलकर लवन की दुकानों में नकली नोटों को खपा रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों की टीम ने पहले निगरानी शुरु की फिर नकली नोटों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

जाली नोटों की गड्डी मिली (ETV Bharat)

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. किराए के मकान में रहकर दोनों नकली नोट छापने का काम करते थे. पकड़े गए लोगों के पास से प्रिंटर, प्रिंटिंग पेपर और कंप्यूटर बरामद किया गया है. पकड़े गए लोगों के पास से लाखों के नकली नोट मिले हैं. :अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

आरोपियों का अपराधिक इतिहास: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है. पकड़े गए लोग आदतन बदमाश हैं. पकड़े गए लोगों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने की तैयारी में जुटी है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इनका नेटवर्क कहां कहां फैला है.

धनतेरस पर नकली नोटों का सौदागर गिरफ्तार, बस्तर के इस जिले से हुई गिरफ्तारी
जशपुर में जाली नोट, 2 आरोपी गिरफ्तार
नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 75 हजार के नकली नोट जब्त - fake Currency
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.