चरखी दादरी: पैसा कमाने के चक्कर में कुछ युवाओं ने दो महिला साथियों को शामिल करके फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम बना ली. टीम ने दो गाड़ियों के अलावा नीली बत्तियों का जुगाड़ भी कर लिया. फर्जी फ्लाइंग टीम ने दादरी, बाढड़ा, भिवानी और रेवाड़ी सहित कई जिलों के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. दुकान सील करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए, लेकिन चरखी दादरी में एक दुकानदार की सूझबूझ से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.
फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम का भंडाफोड़: दादरी के गांव सांवड़ और बाढड़ा कस्बे में फर्जी टीम द्वारा की गई कार्रवाई सीसीटीवी में कैद हो गई. उस वीडियो के आधार पर अपराधियों के चेहरे बेनकाब (Fake CM Flying Team Busted in Charkhi Dadri) हुए, तो पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी टीम के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
दो महिलाओं समेत 6 लोगों ने बनाई थी टीम: डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि पैसों का लालच दिखाकर दो महिला साथियों को शामिल करते हुए 6 सदस्यों की फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम का गठन किया गया. फर्जी टीम ने दो गाड़ियों पर नीली बत्ती लगाकर कई जिलों में वारदात को अंजाम भी दिया. डीएसपी ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने रोहतक जिला के गांव मोखरा में कार्रवाई करते हुए फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम के तीन सदस्यों को काबू किया है.
तीन आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड: आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ मोनू, साहिल और अंकित के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दोनों गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने 6 वारदातें कबूली हैं. जिनमें चरखी दादरी जिले के सांवड़ व बाढ़ड़ा, रेवाड़ी जिले के कोसली, झज्जर जिले के बहु, रोहतक जिले के लाखन माजरा व भिवानी जिले के मुंढाल की घटना शामिल हैं. आरोपियों को चरखी दादरी अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. वहीं महिला की वर्दी व अन्य साथियों बारे पूछताछ की जा रही है.