ETV Bharat / state

बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म, डरकर डीवीआर ले उड़े चोर - Gariaband Bank Theft Case - GARIABAND BANK THEFT CASE

Failed attempt of theft गरियाबंद में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश के बाद ग्रामीण बैंक में भी चोरी की नाकाम कोशिश की गई है. Gramin Bank of Gariaband

Failed attempt of theft
बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:33 PM IST

गरियाबंद : पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक को चोरों ने निशाना बनाया.लेकिन चोरी करने में असफल रहे.जब तक चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते तब तक बैंक का अलार्म बज गया. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा और फिर कटर की मदद से तिजोरी तोड़ने की कोशिश की.इस दौरान गैस कटर का इस्तेमाल करके चोरों ने लॉकर को भी काटने की कोशिश की.पुलिस के मुताबिक चोर चोरी करने में असफल हो गए हैं.आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश : बैंक मैनेजर के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे उन्हें अलार्म का अलर्ट मिला.जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पांडुका पुलिस को सूचना दी और बैंक पहुंचे.बैंक पहुंचने के बाद मैनेजर ने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं.इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस का इंतजार किया है.पुलिस के आने के बाद बैंक मैनेजर स्टाफ के साथ जाकर चेक किया तो बैंक के अंदर कई ताले टूटे थे. चोरों ने गैस कटर की मदद से लॉकर काटने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहे.इसी दौरान बैंक का अलार्म बजने के कारण चोर भाग गए.चोर अपने साथ बैंक का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरु की है.

बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की गई है. चोर ने लॉकर को गैस कटर से काटने की कोशिश की है.इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.जो भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'' निशा सिन्हा एसडीओपी गरियाबंद

इस मामले में चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गैस कटर को मौके पर लेकर आना और फिर चोरी को अंजाम देना इतना आसान नहीं है.गैस कटर का इस्तेमाल पेशेवर अपराधी ही करते हैं,ऐसे में ये घटना किसी बड़े गिरोह की ओर भी इशारा कर रही है.आपको बता दें कि इस वारदात से पहले केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी. इस एटीएम और ग्रामीण बैंक की दूरी 24 किलोमीटर है.ऐसे में दोनों ही मामलों में एक ही गिरोह होने की आशंका जताई जा रही है.

थाने से थोड़ी दूर बन रहा था अवैध पटाखा, वीडियो से मचा हड़कंप

ओबीसी महासभा ने मशाल रैली निकालकर किया प्रदर्शन

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद : पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक को चोरों ने निशाना बनाया.लेकिन चोरी करने में असफल रहे.जब तक चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते तब तक बैंक का अलार्म बज गया. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा और फिर कटर की मदद से तिजोरी तोड़ने की कोशिश की.इस दौरान गैस कटर का इस्तेमाल करके चोरों ने लॉकर को भी काटने की कोशिश की.पुलिस के मुताबिक चोर चोरी करने में असफल हो गए हैं.आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश : बैंक मैनेजर के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे उन्हें अलार्म का अलर्ट मिला.जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पांडुका पुलिस को सूचना दी और बैंक पहुंचे.बैंक पहुंचने के बाद मैनेजर ने देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए हैं.इसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस का इंतजार किया है.पुलिस के आने के बाद बैंक मैनेजर स्टाफ के साथ जाकर चेक किया तो बैंक के अंदर कई ताले टूटे थे. चोरों ने गैस कटर की मदद से लॉकर काटने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहे.इसी दौरान बैंक का अलार्म बजने के कारण चोर भाग गए.चोर अपने साथ बैंक का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरु की है.

बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की गई है. चोर ने लॉकर को गैस कटर से काटने की कोशिश की है.इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.जो भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'' निशा सिन्हा एसडीओपी गरियाबंद

इस मामले में चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया है.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि गैस कटर को मौके पर लेकर आना और फिर चोरी को अंजाम देना इतना आसान नहीं है.गैस कटर का इस्तेमाल पेशेवर अपराधी ही करते हैं,ऐसे में ये घटना किसी बड़े गिरोह की ओर भी इशारा कर रही है.आपको बता दें कि इस वारदात से पहले केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की कोशिश की गई थी. इस एटीएम और ग्रामीण बैंक की दूरी 24 किलोमीटर है.ऐसे में दोनों ही मामलों में एक ही गिरोह होने की आशंका जताई जा रही है.

थाने से थोड़ी दूर बन रहा था अवैध पटाखा, वीडियो से मचा हड़कंप

ओबीसी महासभा ने मशाल रैली निकालकर किया प्रदर्शन

डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने के बाद बंधक बनाया, 2 नाबालिग समेत 17 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.