गुरुग्राम: सेक्टर 37 स्थित ग्रीन वॉर्टेक्स नाम की कंपनी में देर रात अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में आग लगी है. वो कंपनी काफी वक्त से बंद पड़ी थी. कंपनी में पुराने हाई डिस्क को परचेज और सेल करने का काम करती थी. कंपनी में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था.
गुरुग्राम में कंपनी में लगी आग: बंद पड़ी इस कंपनी में देर रात इस कंपनी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. जिसकी वजह से कंपनी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं सूचना मिलने पर दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर कर्मियों ने पहले जेसीबी की मदद से कंपनी की दीवार को तुड़वाया. फिर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग से कोई हताहत नहीं: फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि गुरुग्राम पुलिस भी आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक ये पता लगाने की कोशिश जारी है कि आग किसी ने जानबूझकर लगाई है, या फिर शॉट सर्किट की वजह से लगी है. फैक्ट्री मालिक से इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.