जैसलमेर: जिले के म्याजलार इलाके में एक के बाद एक बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. पूर्व में मिली लैंड माइन से करीब 200 मीटर दूर स्थान पर एक चरवाहे को यह एंटी पर्सनल लैंड माइन नजर आई. जिसके बाद चरवाहे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर एंटी पर्सनल लैंड माइन को अपने कब्जे में लिया. वहीं लैंड माइन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो, इसके लिए उसे सुरक्षित रखवाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
म्याजलार थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह ने बताया कि हाल ही में मिले एंटी पर्सनल लैंड माइन के बाद अब कुल मिलाकर 6 बम मिले हैं. उन्होंने बताया कि इन बमों का निस्तारण नहीं होने के कारण सभी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. ताकि इनसे किसी प्रकार की छेड़छाड़ या हादसा ना हो सके. उन्होंने बताया कि एक और एंटी पर्सनल लैंड माइन मिलने के बाद इसकी सूचना भी भारतीय सेना को दी गई है. अब बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इन सभी 6 बमों का निस्तारण हो पाएगा.
उन्होंने बताया कि म्याजलार इलाके में लगातार बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं इनमें से एक एंटी पर्सनल लैंड माइन का निस्तारण भारतीय सेना कर चुकी है. लेकिन बाकी बचे 6 विस्फोटक का निस्तारण होना शेष है. जिसमें 2 बम, 2 एंटी पर्सनल लैंड माइन, 1 मोर्टार बम और 1 हैंडग्रेनेड शामिल है. इन सभी को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. ताकि कोई अनहोनी नहीं हो.
पुलिस के मुताबिक एक साथ लगातार इस तरह विस्फोटक सामग्रियों का मिलना खतरे से खाली नहीं है. अगर किसी का पैर इन पर आ गया, तो उनके चिथड़े उड़ जाएंगे. ऐसे में खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. संभावना यह भी है कि युद्धाभ्यास के दौरान यहां एंटी लैंड माइन व हैंड ग्रेनेड गिरे होंगे. स्थानीय लोगों में इलाके में लगातार एंटी लैंड माइन और हैंड ग्रेनेड मिलने पर दहशत है. बताया जा रहा है कि जमीन में दबी लैंड माइन और बम बारिश के बाद मिट्टी के हटने से बाहर आए हैं. ऐसे में इलाके में और भी बम होने की संभावना के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है.