जयपुर. अयोध्या में भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रकोष्ठ के सहयोग से एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान राम के बाल्यकाल से लेकर युवा अवस्था के प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया. इस मौके पर आर्टिस्ट संत कुमार बिश्नोई, लालचंद कांवलिया, कपिल कुमार और विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में जयपुर के 22 विद्यार्थियों ने भगवान राम के कई स्वरूपों को कैनवास पर उकेरा.
चित्र प्रदर्शनी मंगलवार तक लगाई जाएगी. प्रदर्शनी के दौरान मुख्य आर्टिस्ट संत कुमार बिश्नोई ने प्रभु श्रीराम के बालस्वरूप का चित्रण किया. वहीं, पांच वर्षीय नन्ही कलाकार वृद्धी अग्रवाल ने प्रदर्शनी स्थल पर ही सीता राम के प्रति अपने मन की भावनाओं को तस्वीर बनाकर व्यक्त किया. इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, भाजपा कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष पारीक सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कलाकारों का हौसला बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें-जयपुर का विशेष मंदिर, भगवान राम को दामाद और माता सीता को बहन मानकर की जाती है पूजा
इन कलाकारों ने भी उकेरे चित्र : भगवान राम के बाल्यकाल सहित अनेक स्वरूपों को अक्षिता शर्मा, अंकित सैन, विकास जाबडोलिया, किरण टाटावत, अनुश्री, चितवन शर्मा, पलक सैनी, ऋतिका चौधरी, पूजा गोयल, रिद्धी थोरेचा, मोनिका अग्रवाल, भानूप्रभा, नीलू कुमावत, पूजा, महक बुड़िया, निकिता कुमावत, पाखी पाराशर, रिद्धी जैन, वृद्धी अग्रवाल, प्रीति बागड़ी, लक्षिता तंवर और रविन्द्र कुमार ने मनमोहक कलाकृतियों के जरिए कैनवास पर उकेरा.