ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों का जाना हालचाल, सरकार से की प्रभावितों के पुनर्वास की मांग - Jairam visits flood affected area - JAIRAM VISITS FLOOD AFFECTED AREA

EX CM Jairam Thakur visits flood affected area in Kullu: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार से आपदा प्रभावितों के पुनर्वास की मांग की. पढ़िए पूरी खबर...

जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 6:58 PM IST

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. जयराम ने सैंज में समेज आपदा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया.

जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा, "अभी बारिश कम हुई है, लेकिन जानमाल का नुकसान बहुत ज्यादा हो गया है. अभी बारिश का मौसम खत्म होने में समय है. हमें सतर्कता रखनी है, जिससे किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके. राहत कार्य में केंद्र और प्रदेश की पूरी मशीनरी लगी हुई है. एनडीआरएफ और सेना के जवानों के साथ प्रदेश के राहत और बचाव दल के लोग जी जान से जुटे हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. कई जगह लोगों को बचाने का काम चल रहा है".

कुल्लू दौरे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले शाट, बलाधी गांव होते हुए चौहकी गांव पहुंचे और मलाणा डैम टूटने से प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों का भी जायजा लिया. जयराम ने कहा मलाणा डैम टूटने से कुल्लू के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया. बलाधी गांव में 8 घर बह गए. सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. उपजाऊ जमीन और बागीचों को भी बहुत नुकसान हुआ है. भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें प्रदेश के हालातों से अवगत करवाया है. वहीं, पीएम मोदी ने प्रदेश को हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों की हर तरह से सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान वह समेज हादसे में शिकार हुए हरदेव जी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को ढांढस बंधाया.

जयराम ठाकुर ने पीड़ितों का जाना हालचाल
जयराम ठाकुर ने पीड़ितों का जाना हालचाल (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मिले. उन्होंने कहा सैंज बाजार में पिछली बार भी पॉवर प्रोजेक्ट्स की वजह से भारी तबाही आई. पूरा बाजार तबाह हुआ, लोगों के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा पानी छोड़ने के बाद ही बाजार में पानी आ गया. आगे और भी बरसात होगी तो यह समस्या बढ़ेगी. एनएचपीसी द्वारा बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा पिछली बार इस मुद्दे को ही उठाया गया था. एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा को डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए. जिस पर काम किया गया, लेकिन वह काम ढंग से नहीं हुआ. जिससे इस तरह के हालात फिर से बने हैं. इस पूरे प्रकरण को वह केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे, जिससे इस इस समस्या का समाधान हो सके.

जयराम ने कहा सैंज बाजार को बार-बार हो रहे नुकसान के बारे में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे और विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बार बार नुकसान से बेहतर है कि उचित मुआवजा के साथ सैंज बाजार को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए, जिससे हर साल होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ जगहों पर सड़कें बह जाने की वजह से संपर्क कट गया. अगर सड़कें समय पर बहाल नहीं हुई तो राशन की कमी को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर का सहयोग किया जाए. लोगों का नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है. घर, खेत, बगीचे, पशुशालाएं बह गई हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाए.

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. जयराम ने सैंज में समेज आपदा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया.

जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर ने कहा, "अभी बारिश कम हुई है, लेकिन जानमाल का नुकसान बहुत ज्यादा हो गया है. अभी बारिश का मौसम खत्म होने में समय है. हमें सतर्कता रखनी है, जिससे किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके. राहत कार्य में केंद्र और प्रदेश की पूरी मशीनरी लगी हुई है. एनडीआरएफ और सेना के जवानों के साथ प्रदेश के राहत और बचाव दल के लोग जी जान से जुटे हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. कई जगह लोगों को बचाने का काम चल रहा है".

कुल्लू दौरे पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पहले शाट, बलाधी गांव होते हुए चौहकी गांव पहुंचे और मलाणा डैम टूटने से प्रभावित हुए परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने आपदा राहत कार्यों का भी जायजा लिया. जयराम ने कहा मलाणा डैम टूटने से कुल्लू के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया. बलाधी गांव में 8 घर बह गए. सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. उपजाऊ जमीन और बागीचों को भी बहुत नुकसान हुआ है. भाजपा आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें प्रदेश के हालातों से अवगत करवाया है. वहीं, पीएम मोदी ने प्रदेश को हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिया है. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रभावितों की हर तरह से सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान वह समेज हादसे में शिकार हुए हरदेव जी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी को ढांढस बंधाया.

जयराम ठाकुर ने पीड़ितों का जाना हालचाल
जयराम ठाकुर ने पीड़ितों का जाना हालचाल (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष ने सैंज और भुंतर का भी दौरा कर लोगों से मिले. उन्होंने कहा सैंज बाजार में पिछली बार भी पॉवर प्रोजेक्ट्स की वजह से भारी तबाही आई. पूरा बाजार तबाह हुआ, लोगों के करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. इस बार भी पानी छोड़ा गया, थोड़ा पानी छोड़ने के बाद ही बाजार में पानी आ गया. आगे और भी बरसात होगी तो यह समस्या बढ़ेगी. एनएचपीसी द्वारा बिना वार्निंग के पानी छोड़े जाने से लोग परेशान हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा पिछली बार इस मुद्दे को ही उठाया गया था. एनएचपीसी प्रबंधन से कहा गया था कि पानी की धारा को डायवर्ट किया जाए और नाले का चैनलाइजेशन भी किया जाए. जिस पर काम किया गया, लेकिन वह काम ढंग से नहीं हुआ. जिससे इस तरह के हालात फिर से बने हैं. इस पूरे प्रकरण को वह केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे, जिससे इस इस समस्या का समाधान हो सके.

जयराम ने कहा सैंज बाजार को बार-बार हो रहे नुकसान के बारे में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे और विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बार बार नुकसान से बेहतर है कि उचित मुआवजा के साथ सैंज बाजार को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए, जिससे हर साल होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ जगहों पर सड़कें बह जाने की वजह से संपर्क कट गया. अगर सड़कें समय पर बहाल नहीं हुई तो राशन की कमी को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर का सहयोग किया जाए. लोगों का नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है. घर, खेत, बगीचे, पशुशालाएं बह गई हैं. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए अतिशीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाए.

ये भी पढ़ें: आपदा में हिमाचल के इस गांव का मिट गया नामोनिशान, मलबे में दफन हुए सभी मकान, लापता लोगों का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.