कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है. पूरे प्रदेश में आज भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में कुल्लू जिला मुख्यालय में भाजपा ने सुक्खू सरकार द्वारा दो साल पूरे होने का जश्न मनाए जाने के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली. यह आक्रोश रैली रामबाग अखाड़ा बाजार से लेकर ढालपुर मुख्य चौक तक निकाली गई. इस दौरान इस रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, विधायक सुरेंद्र शौरी और पूर्व विधायक रवि ठाकुर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
कुल्लू में भाजपा द्वारा आयोजित जन आक्रोश प्रदर्शन में पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया और सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान पूर्व मुख्य चौक ढालपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रैली को संबोधित किया. जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाने जा रही है. लेकिन वह जश्न किस बात का मना रही है. आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति पूरे देश में हास्यापद बन गई है. हिमाचल की करोड़ों की संपति आज नीलाम होने को आई है".
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किस बात का जश्न मना रही है, यह वह बता नहीं पा रही हैं. आज हिमाचल पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रदेश में हाल ही में समोसा पर जांच बैठा दी गई थी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने 10 गारंटियों को भी पूरा नहीं कर पाई है. इसके बावजूद भी किस बात का जश्न प्रदेश सरकार मनाने जा रही है. प्रदेश में कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश का हर वर्ग आज त्रस्त है.
ये भी पढ़ें: नए साल में महंगी बिजली के लिए तैयार रहे उपभोक्ता, जाने इसके पीछे की वजह