दौसा: कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में कांग्रेस जनसभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सांसद मुरारी लाल मीणा ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा बिना वजह बातों का इश्यू बना देते हैं. ये उनकी मास्टरी है.
गहलोत ने कहा कि दौसा में एक दलित समाज के युवा को टिकट मिला है. इसलिए इनके पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं. इस दौरान पूर्व सीएम ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिना वजह बातों का इश्यू बना देते हैं. जिसमें मीडिया भी उनका साथ दे देता है. ये उनकी मास्टरी है. उन्होंने कहा कि एक भ्रम फैला रखा है कि मुरारीलाल और किरोड़ी लाल के बीच मैच फिक्सिंग हो गया है. इनकी सेटिंग हो गई है. गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए दौसा में बीजेपी का टिकट जगमोहन मीणा को देने पर तंज कसते हुए दौसा को परिवारवाद का जीता जागता उदाहरण बताया.
पढ़ें: गहलोत बोले- सत्ता पक्ष और जनता कह रही सरकार को सर्कस
पहले ही कर दिया था क्लीयर: वहीं इस मामले को लेकर सांसद मुरारीलाल मीणा ने भी नाम लिए बिना भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव के समय ही क्लीयर कर दिया था कि मेरे परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा. लेकिन अब कुछ लोग आरोप लगाते हुए ये बात कह रहे हैं कि बीजेपी ने किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन को टिकट दे दिया. इसलिए मुरारी लाल मीणा के परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है. इनकी सेटिंग हो गई है. उन्होंने पूर्व सीएम गहलोत से कहा कि ये बात मैं इसलिए कह रहा हूं कि जो ये बेईमान नेता कानाफूसी करते हैं. हम इनकी तरह नहीं हैं. हम पूरे विश्वास के साथ डीसी को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजेंगे.
टिकट के लिए किया इस्तीफे का ड्रामा: नामांकन सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोलते हुए कहा कि टिकट के लिए इस्तीफे का ड्रामा किया गया था. उन्होंने कहा कि असली परिवारवाद तो भाजपा में है, जो पहले किरोड़ी लाल मीणा, फिर उनका भतीजा और अब भाई को टिकट मिला है. वहीं गुरुवार को गोलमा देवी का भी परिचय करवा रहे थे. लेकिन अब दौसा की कोई सीट खाली नहीं बची. कल तक जिनकी भवानी सो रही थी. अब भाई को टिकट मिलते ही उनकी भवानी जाग गई है.