ETV Bharat / state

दिल्ली में EVM को स्ट्रांग रूम में किया गया शिफ्ट, मतगणना केंद्र किले में तब्दील - EVMs shifted to strong room - EVMS SHIFTED TO STRONG ROOM

दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस बार 58.70% वोटिंग हुई है. वहीं, मतदान संपन्‍न होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया गया..

दिल्ली में EVM को स्ट्रांग रूम में किया गया शिफ्ट
दिल्ली में EVM को स्ट्रांग रूम में किया गया शिफ्ट (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 10:41 PM IST

Updated : May 26, 2024, 9:58 AM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 58.70% वोटिंग हुई है. वहीं, मतदान खत्म होने के बाद दिल्ली के सभी लोकसभा सीट के मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है.

राजधानी द‍िल्‍ली में 6 बजे तक 54.31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. हालांक‍ि, वहीं, नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के रोहताश नगर व‍िधानसभा के गवर्नमेंट सीन‍ियर सेकेंडरी स्‍कूल, एलआईजी फ्लैट्स, ईस्‍ट ऑफ लोनी रोड पर बनाए गए 'प‍िंक बूथ' पर ठीक शाम 6 बजे गेट बंद कर द‍िए गए. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्म‍ियों ने 6 बजे के बाद क‍िसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद अब यहां पर सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को स्‍ट्रांग रूम ले जाया गया. इन सभी ईवीएम को सुरक्षाबल की न‍िगरानी में नंद नगरी, आईटीआई में बनाए गए काउंट‍िंग सेंटर के स्‍ट्रांग रूम में ले जाया गया. काउंट‍िंग सेंटर पर भारी संख्‍या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर आज संपन्‍न हुए चुनाव के बाद 4 जून को आने वाले नतीजों के ल‍िए काउंट‍िंग सेंटर्स की ल‍िस्‍ट भी जारी कर दी गई है. द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय की ओर से जारी ल‍िस्‍ट में सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में एक-एक काउंट‍िंग सेंटर बनाए गए हैं. बता दें, आगामी 1 जून को देश के कई राज्यों में सातवें चरण यानी अंतिम चरण की वोटिंग होना बाकी है, इसमें पंजाब और यूपी राज्‍यों की सीटें भी शाम‍िल हैं.

ये भी पढ़ें:

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 58.70% वोटिंग हुई है. वहीं, मतदान खत्म होने के बाद दिल्ली के सभी लोकसभा सीट के मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है.

राजधानी द‍िल्‍ली में 6 बजे तक 54.31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. हालांक‍ि, वहीं, नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा के रोहताश नगर व‍िधानसभा के गवर्नमेंट सीन‍ियर सेकेंडरी स्‍कूल, एलआईजी फ्लैट्स, ईस्‍ट ऑफ लोनी रोड पर बनाए गए 'प‍िंक बूथ' पर ठीक शाम 6 बजे गेट बंद कर द‍िए गए. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्म‍ियों ने 6 बजे के बाद क‍िसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद अब यहां पर सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को स्‍ट्रांग रूम ले जाया गया. इन सभी ईवीएम को सुरक्षाबल की न‍िगरानी में नंद नगरी, आईटीआई में बनाए गए काउंट‍िंग सेंटर के स्‍ट्रांग रूम में ले जाया गया. काउंट‍िंग सेंटर पर भारी संख्‍या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर आज संपन्‍न हुए चुनाव के बाद 4 जून को आने वाले नतीजों के ल‍िए काउंट‍िंग सेंटर्स की ल‍िस्‍ट भी जारी कर दी गई है. द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय की ओर से जारी ल‍िस्‍ट में सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में एक-एक काउंट‍िंग सेंटर बनाए गए हैं. बता दें, आगामी 1 जून को देश के कई राज्यों में सातवें चरण यानी अंतिम चरण की वोटिंग होना बाकी है, इसमें पंजाब और यूपी राज्‍यों की सीटें भी शाम‍िल हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 26, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.