नई दिल्ली: दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 58.70% वोटिंग हुई है. वहीं, मतदान खत्म होने के बाद दिल्ली के सभी लोकसभा सीट के मतदान केंद्रों से ईवीएम को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है.
राजधानी दिल्ली में 6 बजे तक 54.31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, वहीं, नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के रोहताश नगर विधानसभा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एलआईजी फ्लैट्स, ईस्ट ऑफ लोनी रोड पर बनाए गए 'पिंक बूथ' पर ठीक शाम 6 बजे गेट बंद कर दिए गए. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने 6 बजे के बाद किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद अब यहां पर सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम ले जाया गया. इन सभी ईवीएम को सुरक्षाबल की निगरानी में नंद नगरी, आईटीआई में बनाए गए काउंटिंग सेंटर के स्ट्रांग रूम में ले जाया गया. काउंटिंग सेंटर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
इस बीच देखा जाए तो दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आज संपन्न हुए चुनाव के बाद 4 जून को आने वाले नतीजों के लिए काउंटिंग सेंटर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट में सभी सातों संसदीय क्षेत्रों में एक-एक काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. बता दें, आगामी 1 जून को देश के कई राज्यों में सातवें चरण यानी अंतिम चरण की वोटिंग होना बाकी है, इसमें पंजाब और यूपी राज्यों की सीटें भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: