देहरादून/गैरसैंण: लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कमर कस ली है. चमोली जिले में पीजी कॉलेज और राइंका गोपेश्वर में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. जहां मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, टिहरी लोकसभा सीट में प्रत्याशियों का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया जाएगा. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है.
चमोली में निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना के नेतृत्व में पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण, ईवीएम और वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है. दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1,624 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहले दिन 400 कार्मिकों को पीजी कॉलेज और 400 कार्मिकों को राइंका गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने पीजी कॉलेज और राइंका गोपेश्वर में पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम मशीन की तकनीकी, प्रयोग, ईवीएम मशीन हैंडलिंग आदि की व्यावहारिक जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की बैलेटिंग यूनिट, कंट्रोल यूनिट को जोड़ने और अलग करने, मतदान के दौरान मशीन का संचालन, सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा मतदान केंद्रों तक मशीन ले जाने, मतदान के बाद मशीन सील कर स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
टिहरी सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में तैयारी पूरी: टिहरी लोकसभा सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी. जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. जबकि, मतगणना 4 जून को होगी. वहीं जिलाधिकारी सोनिका सिंह का कहना है कि कलेक्ट्रेट में टिहरी सीट का नामांकन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. नामांकन के दौरान आचार संहिता का पालन कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-