चंडीगढ़: हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग के बाद अब 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. उससे पहले जहां ज्यादातर एग्जिट पोल हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने की बात कह रहे हैं, वहीं बीजेपी को भरोसा है कि प्रदेश में वह तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी. मतगणना से पहले ईटीवी भारत ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली से खास बातचीत की.
स्पष्ट बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार : ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा बहुत अच्छा नतीजा आने वाला है. हरियाणा प्रदेश की जनता ने बड़े मन के साथ बीजेपी को आशीर्वाद देने का काम किया है. जब नतीजे आएंगे तो तीसरी बार प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार बीजेपी की बनेगी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और प्रदेश के सभी बूथों से जो रिपोर्ट आई है, उसके आकलन बीजेपी के पक्ष में है और बहुत सारी सीटों पर नजदीकी मुकाबला है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी.
इसे भी पढ़ें : क्या हरियाणा में बनेगी गठबंधन की सरकार? सीएम नायब सैनी बोले- गठबंधन की जरूरत पड़ी तो करेंगे विचार - CM Nayab Saini taunt on Congress
कांग्रेस की केवल 2 दिनों की खुशी है : हुड्डा के सीएम पद को लेकर हाईकमान से दिल्ली में हो रही मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव बसा नहीं, गांव का दौरा करने चले. यह दो दिन की खुशी है. मैं एग्जिट पोल को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कांग्रेस के लोगों को खुशी दी है, क्योंकि दस साल का बनवास हो चुका है और अभी आगे भी 2047 तक कहीं भी कांग्रेस हरियाणा और देश में नहीं आने वाली है. हरियाणा की जनता जवाब देगी और कांग्रेस कहेगी ईवीएम खराब है.
35 से 36 सीटों पर स्पष्ट बीजेपी जीतकर आ रही है. कुछ सीटें टफ फाइट में हैं, इसलिए बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी.
गठबंधन पर ये बोले बडौली : त्रिशंकु विधानसभा आने की स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का जनता का फैसला आएगा, उसके बाद आकलन किया जाएगा. फिलहाल बहुमत की 46 सीटें हमें मिल रही है.