ETV Bharat / state

पेड़ों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे पर्यावरण प्रेमी, सरकार को दिया अल्टीमेटम, जानें पूरा मामला - Protest Against Felling Of Trees - PROTEST AGAINST FELLING OF TREES

Protest Against Felling Of Trees देहरादून में कैनाल रोड को लेकर पर्यावरण प्रेमियों ने इस बार सड़कों का रुख किया. रविवार को पर्यावरण प्रेमी सड़क पर उतरकर कैनाल रोड में वृक्षों पर लगे लाल निशानों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. खबर है कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कई वृक्षों को काटने की तैयारी है और इसकी सूचना मिलते ही पर्यावरण प्रेमियों ने सरकार पर प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग के साथ हल्ला बोल दिया है.

Protest Against Felling Of Trees
पेड़ों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे पर्यावरण प्रेमी (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 6:49 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कुछ समय से पर्यावरण प्रेमियों की सतर्कता बेहद ज्यादा दिखने लगी है. स्थिति यह है कि पिछले करीब 2 महीने में ही तीन से ज्यादा प्रोजेक्ट में पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर पर्यावरण प्रेमी कई बार सड़कों पर उतर आए हैं. खास बात यह है कि पर्यावरण प्रेमियों का इस तरह पेड़ों को बचाने के लिए सामने आने का परिणाम भी दिखाई दे रहा है और सरकार बैक फुट पर आने के लिए भी मजबूर हुई है.

इस बार मामला कैनल रोड का है जहां कई पेड़ों पर लाल निशान लगाए गए हैं. बताया गया कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर विचार किया जा रहा है और इसके लिए कई पेड़ों की बलि देने की भी तैयारी है. बस इसी सूचना पर तमाम पर्यावरण प्रेमी रविवार को इकट्ठे होकर फिर सरकार पर दबाव बनाने के लिए सामने आए.

देहरादून में कुछ समय पहले ही खलंगा के जंगल में स्थित साल के पेड़ों को पेयजल से जुड़ी परियोजना के लिए काटे जाने का प्लान था. इस क्षेत्र को चिन्हित भी कर लिया गया था और करीब 2000 पेड़ों को काटे जाने की योजना थी. पर्यावरण प्रेमियों को सूचना मिली तो उन्होंने फौरन इसका विरोध शुरू कर दिया. नतीजा यह रहा कि पर्यावरण प्रेमियों के इस विरोध के बाद सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा. और इसके बाद पेयजल से जुड़ी इस परियोजना को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर सहमति भी बन गई.

सहस्त्रधारा रोड पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भी लोगों ने विरोध किया. हालांकि, यहां पर पर्यावरण प्रेमियों का दबाव काम नहीं आया और बड़ी संख्या में सड़क के लिए पेड़ों को काट भी दिया गया.

एक हफ्ते पहले ही हाथीबड़कला रोड पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भी करीब 200 से ज्यादा पेड़ों को काटने की योजना थी. यह खबर सामने आते ही पर्यावरण प्रेमी आक्रोशित हो गए और उन्होंने बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी भी कर ली. विरोध को देखते हुए फौरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुए यह कह दिया कि सड़क का चौड़ीकरण बिना पेड़ों को काटे किया जाएगा.

वहीं अबकी बार पर्यावरण प्रेमियों का गुस्सा कैनल रोड पर पेड़ों को चिन्हित करने को लेकर है. बताया गया है कि यहां भी सड़क चौड़ीकरण के लिए कई पेड़ों को काटने का प्लान है. यहां तक की कई पेड़ों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है और उन पर लाल निशान भी लगा दिए गए हैं. इन्हीं लाल निशान को देखते हुए फिर देहरादून में पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए और सरकार को ऐसा नहीं करने का अल्टीमेटम भी दे दिया.

हालांकि, सरकार इस बार पर्यावरण प्रेमियों के इस विरोध को लेकर कितना गंभीर होती है यह देखना बाकी है. लेकिन जिस तरह पर्यावरण के पक्ष में पर्यावरण प्रेमी इकट्ठे हो रहे हैं उसे यह लग रहा है कि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: खलंगा में नहीं होगी 2000 पेड़ों की कटाई, बिना पेड़ काटे दिलाराम चौक से कैंट तक सड़क चौड़ीकरण के निर्देश

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कुछ समय से पर्यावरण प्रेमियों की सतर्कता बेहद ज्यादा दिखने लगी है. स्थिति यह है कि पिछले करीब 2 महीने में ही तीन से ज्यादा प्रोजेक्ट में पेड़ों को काटे जाने की सूचना पर पर्यावरण प्रेमी कई बार सड़कों पर उतर आए हैं. खास बात यह है कि पर्यावरण प्रेमियों का इस तरह पेड़ों को बचाने के लिए सामने आने का परिणाम भी दिखाई दे रहा है और सरकार बैक फुट पर आने के लिए भी मजबूर हुई है.

इस बार मामला कैनल रोड का है जहां कई पेड़ों पर लाल निशान लगाए गए हैं. बताया गया कि सड़क के चौड़ीकरण को लेकर विचार किया जा रहा है और इसके लिए कई पेड़ों की बलि देने की भी तैयारी है. बस इसी सूचना पर तमाम पर्यावरण प्रेमी रविवार को इकट्ठे होकर फिर सरकार पर दबाव बनाने के लिए सामने आए.

देहरादून में कुछ समय पहले ही खलंगा के जंगल में स्थित साल के पेड़ों को पेयजल से जुड़ी परियोजना के लिए काटे जाने का प्लान था. इस क्षेत्र को चिन्हित भी कर लिया गया था और करीब 2000 पेड़ों को काटे जाने की योजना थी. पर्यावरण प्रेमियों को सूचना मिली तो उन्होंने फौरन इसका विरोध शुरू कर दिया. नतीजा यह रहा कि पर्यावरण प्रेमियों के इस विरोध के बाद सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा. और इसके बाद पेयजल से जुड़ी इस परियोजना को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने पर सहमति भी बन गई.

सहस्त्रधारा रोड पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भी लोगों ने विरोध किया. हालांकि, यहां पर पर्यावरण प्रेमियों का दबाव काम नहीं आया और बड़ी संख्या में सड़क के लिए पेड़ों को काट भी दिया गया.

एक हफ्ते पहले ही हाथीबड़कला रोड पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर भी करीब 200 से ज्यादा पेड़ों को काटने की योजना थी. यह खबर सामने आते ही पर्यावरण प्रेमी आक्रोशित हो गए और उन्होंने बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी भी कर ली. विरोध को देखते हुए फौरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान जारी करते हुए यह कह दिया कि सड़क का चौड़ीकरण बिना पेड़ों को काटे किया जाएगा.

वहीं अबकी बार पर्यावरण प्रेमियों का गुस्सा कैनल रोड पर पेड़ों को चिन्हित करने को लेकर है. बताया गया है कि यहां भी सड़क चौड़ीकरण के लिए कई पेड़ों को काटने का प्लान है. यहां तक की कई पेड़ों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है और उन पर लाल निशान भी लगा दिए गए हैं. इन्हीं लाल निशान को देखते हुए फिर देहरादून में पर्यावरण प्रेमी एकत्रित हुए और सरकार को ऐसा नहीं करने का अल्टीमेटम भी दे दिया.

हालांकि, सरकार इस बार पर्यावरण प्रेमियों के इस विरोध को लेकर कितना गंभीर होती है यह देखना बाकी है. लेकिन जिस तरह पर्यावरण के पक्ष में पर्यावरण प्रेमी इकट्ठे हो रहे हैं उसे यह लग रहा है कि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: खलंगा में नहीं होगी 2000 पेड़ों की कटाई, बिना पेड़ काटे दिलाराम चौक से कैंट तक सड़क चौड़ीकरण के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.