ETV Bharat / state

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में नजर आया उत्साह, दूधेश्वर नाथ मंदिर में एलईडी पर देखा गया भव्य आयोजन - गाजियाबाद में नजर आया उत्साह

Enthusiasm seen in Ghaziabad : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने जगह-जगह पर भजन दरबार व शोभायात्रा का आयोजन किया. साथ ही इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में नजर आया उत्साह
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में नजर आया उत्साह
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में एक अलग ही रौनक नजर आई. हर तरफ माहौल राम भक्ति में डूबा नजर आया. कहीं भजनों की धुन तो कहीं विशाल शोभायात्रा निकला गई. जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं हर तरफ भगवा झंडा लहराता हुआ दिखाई दियां.प्राण प्रतिष्ठा के दिन गाजियाबाद में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

गाजियाबाद की ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मिलिट्री बैंड की धुन बजाकर शोभायात्रा निकाली. भव्य रूप से निकल गई शोभायात्रा में स्कूली छात्राएं भगवान राम के भजन गुनगुनाती दिखाई दी. जहां एक तरफ स्कूल के सभी टीचर्स भगवा रंग के कपड़ों में नजर आएं तो वहीं दूसरी तरफ स्कूली छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दी. हाथों में भगवा झंडा लेकर स्कूली छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा पर विभिन्न स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा की. अध्यापिकाएं भी राम धुन में शोभायात्रा के दौरान झूमती नजर आई.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन वैसे तो हर एक राम भक्त अयोध्या जाना चाहता है. लेकिन ऐसा संभव नहीं है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. दूर दराज के इलाकों से यहां पूजा अर्चना करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में विशेष सजावट की गई है. मंदिर के महान श्री नारायण गिरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित रहें. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में एलईडी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप समेत प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.

वही, गाजियाबाद के कई इलाकों में पटाखे की गूंज सुनाई दी. लोग पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि कई सदियों के बाद ऐसी दिवाली आई है. जिसमें एक अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है. आज प्रत्येक राम भक्त दिल खोलकर खुशियां मना रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि अगले महीने हम अयोध्या दर्शन करने के लिए जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में एक अलग ही रौनक नजर आई. हर तरफ माहौल राम भक्ति में डूबा नजर आया. कहीं भजनों की धुन तो कहीं विशाल शोभायात्रा निकला गई. जगह-जगह जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं हर तरफ भगवा झंडा लहराता हुआ दिखाई दियां.प्राण प्रतिष्ठा के दिन गाजियाबाद में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

गाजियाबाद की ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मिलिट्री बैंड की धुन बजाकर शोभायात्रा निकाली. भव्य रूप से निकल गई शोभायात्रा में स्कूली छात्राएं भगवान राम के भजन गुनगुनाती दिखाई दी. जहां एक तरफ स्कूल के सभी टीचर्स भगवा रंग के कपड़ों में नजर आएं तो वहीं दूसरी तरफ स्कूली छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दी. हाथों में भगवा झंडा लेकर स्कूली छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा पर विभिन्न स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा की. अध्यापिकाएं भी राम धुन में शोभायात्रा के दौरान झूमती नजर आई.

प्राण प्रतिष्ठा के दिन वैसे तो हर एक राम भक्त अयोध्या जाना चाहता है. लेकिन ऐसा संभव नहीं है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. दूर दराज के इलाकों से यहां पूजा अर्चना करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में विशेष सजावट की गई है. मंदिर के महान श्री नारायण गिरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित रहें. प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में एलईडी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप समेत प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.

वही, गाजियाबाद के कई इलाकों में पटाखे की गूंज सुनाई दी. लोग पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि कई सदियों के बाद ऐसी दिवाली आई है. जिसमें एक अलग प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है. आज प्रत्येक राम भक्त दिल खोलकर खुशियां मना रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि अगले महीने हम अयोध्या दर्शन करने के लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.