ETV Bharat / state

रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ में दिखा गजब उत्साह, गरियाबंद और एमसीबी में चाय दुकानदार ने फ्री में बांटी चाय

enthusiasm of Ramotsav रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ में लोगों ने रामोत्सव में कई तरह से योगदान दिया. गरियाबंद में एक महिला चाय दुकानदार ने लोगों को इस मौके पर फ्री में चाय बांटे. एमसीबी में भी एक मुस्लिम चाय दुकानदार ने लोगों को मुफ्त में चाय पिलाने का काम किया. जबकि कोरबा में एक नाई ने लोगों की फ्री में हेयर कटिंग और शेविंग की.

enthusiasm of Ramotsav
रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ में दिखा गजब उत्साह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 2:13 PM IST

रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ में दिखा गजब उत्साह

गरियाबंद/एमसीबी/कोरबा: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा विश्व बना. प्रभु श्रीराम को भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित किया गया. इस अवसर पर पूरे देश मे लोगों ने अलग अलग तरह से सेवा की है. छत्तीसगढ़ में भी रामभक्तों और अन्य लोगों ने इस अवसर पर अपनी भक्ति और श्रद्धा को प्रकट करने का काम किया है. गरियाबंद से लेकर एमसीबी और कोरबा तक यह कहानी देखने को मिली है.

गरियाबंद में महिला चाय दुकानदार ने फ्री में बांटी चाय: गरियाबंद में महिला दुकानदार ने फ्री में चाय बांटी है. भगवान राम की एक भक्त भगवती देवदास ने इस दिन को मनाने के लिए अपने स्टॉल पर लोगों को चाय देने का फैसला किया. राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 90 किमी दूर स्थित गरियाबंद शहर में भगवती देवदास पिछले 13 वर्षों से आजीविका के लिए गरियाबंद जनपद पंचायत कार्यालय के पास छोटी सी चाय की दुकान लगाती है.

"जब से मुझे पता चला कि राम लला (मूर्ति) का अभिषेक 22 जनवरी को होगा. मैंने इस दिन सभी ग्राहकों को मुफ्त में चाय परोसने का फैसला किया. मैंने भगवान राम में अपनी आस्था के कारण ऐसा किया" : भगवती देवदास, चाय दुकान चलाने वाली महिला

एमसीबी में मुस्लिम दुकानदार ने फ्री में बांटी चाय: इस मौके पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक मुस्लिम चाय दुकानदार ने भी अपना भावनाओं का इजहार किया. परवेज खान नाम के इस शख्स ने लोगों को मुफ्त में चाय बांटी.

"भारत में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है. इस खुशी में मैं सभी श्रद्धालुओं को चाय और पानी का वितरण कर रहा हूं. जो पूरे नगर में शोभा यात्रा राम जी की निकली है. इस खुशी में मैं अपनी खुशी भी जाहिर कर रहा हूं" परवेज खान, चाय दुकानदार, एमसीबी

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला पूरी तरह राममय दिखा. महिलाओं ने रंगोली से माता सीता और भगवान श्री राम जी की छाया चित्र बनाई.लोगों ने जिले में दीपोत्सव का पर्व भी मनाया

कोरबा में एक नाई ने फ्री में दी सेवा: कोरबा में भी एक नाई ने रामोत्सव के मौके पर फ्री में सेवा दी. शहर के निहारिका इलाके में एक नाई ने रामोत्सव की खुशी में 200 से ज्यादा लोगों के फ्री में सैलून सेवा मुहैया कराई. सैलून के संचालक समीर ने इस मौके पर राम मंदिर बनने की खुशी का इजहार किया.

अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी फैली चारों ओर, छत्तीसगढ़ का कोना-कोना हुआ राममय

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार

रामोत्सव पर छत्तीसगढ़ में दिखा गजब उत्साह

गरियाबंद/एमसीबी/कोरबा: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा विश्व बना. प्रभु श्रीराम को भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित किया गया. इस अवसर पर पूरे देश मे लोगों ने अलग अलग तरह से सेवा की है. छत्तीसगढ़ में भी रामभक्तों और अन्य लोगों ने इस अवसर पर अपनी भक्ति और श्रद्धा को प्रकट करने का काम किया है. गरियाबंद से लेकर एमसीबी और कोरबा तक यह कहानी देखने को मिली है.

गरियाबंद में महिला चाय दुकानदार ने फ्री में बांटी चाय: गरियाबंद में महिला दुकानदार ने फ्री में चाय बांटी है. भगवान राम की एक भक्त भगवती देवदास ने इस दिन को मनाने के लिए अपने स्टॉल पर लोगों को चाय देने का फैसला किया. राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 90 किमी दूर स्थित गरियाबंद शहर में भगवती देवदास पिछले 13 वर्षों से आजीविका के लिए गरियाबंद जनपद पंचायत कार्यालय के पास छोटी सी चाय की दुकान लगाती है.

"जब से मुझे पता चला कि राम लला (मूर्ति) का अभिषेक 22 जनवरी को होगा. मैंने इस दिन सभी ग्राहकों को मुफ्त में चाय परोसने का फैसला किया. मैंने भगवान राम में अपनी आस्था के कारण ऐसा किया" : भगवती देवदास, चाय दुकान चलाने वाली महिला

एमसीबी में मुस्लिम दुकानदार ने फ्री में बांटी चाय: इस मौके पर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक मुस्लिम चाय दुकानदार ने भी अपना भावनाओं का इजहार किया. परवेज खान नाम के इस शख्स ने लोगों को मुफ्त में चाय बांटी.

"भारत में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है. इस खुशी में मैं सभी श्रद्धालुओं को चाय और पानी का वितरण कर रहा हूं. जो पूरे नगर में शोभा यात्रा राम जी की निकली है. इस खुशी में मैं अपनी खुशी भी जाहिर कर रहा हूं" परवेज खान, चाय दुकानदार, एमसीबी

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला पूरी तरह राममय दिखा. महिलाओं ने रंगोली से माता सीता और भगवान श्री राम जी की छाया चित्र बनाई.लोगों ने जिले में दीपोत्सव का पर्व भी मनाया

कोरबा में एक नाई ने फ्री में दी सेवा: कोरबा में भी एक नाई ने रामोत्सव के मौके पर फ्री में सेवा दी. शहर के निहारिका इलाके में एक नाई ने रामोत्सव की खुशी में 200 से ज्यादा लोगों के फ्री में सैलून सेवा मुहैया कराई. सैलून के संचालक समीर ने इस मौके पर राम मंदिर बनने की खुशी का इजहार किया.

अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी फैली चारों ओर, छत्तीसगढ़ का कोना-कोना हुआ राममय

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्सव,छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं ने कहा खत्म हुआ इंतजार

Last Updated : Jan 23, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.