ETV Bharat / state

लिब्बरहेड़ी गंगनहर पुल की IIT रुड़की करेगी जांच, सीएस ने यूपी मुख्य सचिव को लिखा पत्र - Inspection of Ganga Canal Bridge

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 7:52 AM IST

Inspection of Ganga Canal Bridge हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी गांव में गंगनहर पर बने पुल का आईआईटी रुड़की के इंजीनियर जांच करेंगे. पुल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यूपी मुख्य सचिव को पत्र लिखा था.

Inspection of Ganga Canal Bridge
लिब्बरहेड़ी गंगनहर पुल की IIT रुड़की करेगी जांच (PHOTO-ETV BHARAT)

लिब्बरहेड़ी गंगनहर पुल की IIT रुड़की करेगी जांच (Video- ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित लिब्बरहेड़ी गांव में करीब एक महीना पहले बंद किए गए गंगनहर के ऊपर बने पुल के निर्माण की मांग को लेकर झबरेड़ा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने प्रदेश की मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. वहीं, मुख्य सचिव ने यूपी के मुख्य सचिव को इस मामले में पत्र लिखा और अब पत्राचार के बाद मामले में पुल की जांच आईआईटी रुड़की को सौंपी गई है. साथ ही जल्द से जल्द पुल का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत करवाने को कहा गया है.

दरअसल, झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में गंगनहर के ऊपर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी के चलते पिछले करीब एक माह पहले पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. इसी वजह से लोगों को कई किलोमीटर का सफर कर आवागमन करना पड़ रहा है. विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि लोगों की इसी समस्या को देखते हुए उनके द्वारा बीती तीन जुलाई को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की गई थी.

दरअसल, गंगनहर के ऊपर बना ये पुल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. प्रदेश की मुख्य सचिव द्वारा यूपी के मुख्य सचिव से पत्राचार किया गया, जिसका नतीजा अब यह निकला है कि मुजफ्फरनगर डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियर विभाग को पुल के निरीक्षण के लिए पत्र लिखा है. साथ ही कहा है कि पुल का निरीक्षण कर बताएं कि पुल पुननिर्माण की स्थिति में है या फिर नए पुल का निर्माण किया जाए. विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस पुल का निर्माण कर दिया जाएगा और हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, उत्तराखंड को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित करने की मांग

लिब्बरहेड़ी गंगनहर पुल की IIT रुड़की करेगी जांच (Video- ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित लिब्बरहेड़ी गांव में करीब एक महीना पहले बंद किए गए गंगनहर के ऊपर बने पुल के निर्माण की मांग को लेकर झबरेड़ा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने प्रदेश की मुख्य सचिव को पत्र लिखा था. वहीं, मुख्य सचिव ने यूपी के मुख्य सचिव को इस मामले में पत्र लिखा और अब पत्राचार के बाद मामले में पुल की जांच आईआईटी रुड़की को सौंपी गई है. साथ ही जल्द से जल्द पुल का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत करवाने को कहा गया है.

दरअसल, झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में गंगनहर के ऊपर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी के चलते पिछले करीब एक माह पहले पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. इसी वजह से लोगों को कई किलोमीटर का सफर कर आवागमन करना पड़ रहा है. विधायक वीरेंद्र जाती ने बताया कि लोगों की इसी समस्या को देखते हुए उनके द्वारा बीती तीन जुलाई को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की गई थी.

दरअसल, गंगनहर के ऊपर बना ये पुल उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है. प्रदेश की मुख्य सचिव द्वारा यूपी के मुख्य सचिव से पत्राचार किया गया, जिसका नतीजा अब यह निकला है कि मुजफ्फरनगर डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियर विभाग को पुल के निरीक्षण के लिए पत्र लिखा है. साथ ही कहा है कि पुल का निरीक्षण कर बताएं कि पुल पुननिर्माण की स्थिति में है या फिर नए पुल का निर्माण किया जाए. विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस पुल का निर्माण कर दिया जाएगा और हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्र सरकार पर साधा निशाना, उत्तराखंड को ऑर्गेनिक स्टेट घोषित करने की मांग

Last Updated : Jul 5, 2024, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.