चित्तौड़गढ़: सावा स्थित सीमेंट प्लांट में शनिवार सुबह एक इंजीनियर की 15 फीट ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. हालांकि हादसे के बाद घायल हालत में उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक भीलवाड़ा जिले के मांडल का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना कर शव मुर्दाघर में रखवाया गया है.
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय निखिल पुत्र दिनेश सनाढ्य सावा सीमेंट प्लांट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में काम कर रहा था. शनिवार को जनरल ड्यूटी में वह ड्राई फ्लाई ऐश इकाई में काम कर रहा था. इस दौरान अचानक 15 फीट ऊंचे टावर से नीचे आ गिरा. तत्काल ही उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, हालांकि बीच रास्ते ही उसकी सांसे थम चुकी थी. सूचना पर शंभुपूरा पुलिस थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक जगबीर सिंह पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें: छबड़ा सुपर थर्मल पावर प्लांट में हादसा, ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर की मौत
सहायक पुलिस उप निरीक्षक जगबीर सिंह के अनुसार मांडल निवासी प्रफुल्ल द्वारा रिपोर्ट दी गई है. जिसमें बताया गया कि उसका भाई सुबह जनरल शिफ्ट में काम कर रहा था. इस दौरान ड्राई फ्लाई ऐश साइट में काम के दौरान भाई निखिल ऊंचाई से गिर पड़ा. वह परिवार सहित फैक्ट्री परिसर में ही रह रहा था और 7-8 महीने पहले ही इस सीमेंट प्लांट में शिफ्ट हुआ था. फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.