ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED Action on Bhupinder Singh Hooda

Enforcement directorate Action on Bhupinder Singh Hooda : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने कुल 834 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

Enforcement directorate Action on Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda EMAAR MGF Builders in Money Laundering Case
भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई बिल्डर्स की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 29, 2024, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच ईडी ने हरियाणा में मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन ले डाला है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड की 834 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है.

हुड्डा पर ईडी का एक्शन : बताया जा रहा है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि करीब 6 साल पहले सीबीआई ने हरियाणा के गुरुग्राम में 1417 एकड़ ज़मीन के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के आरोप में हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के खिलाफ केस दर्ज किया था. केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़ और मोहाली में कई बिल्डर्स के 20 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे थे. गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, 65 से 67 में ज़मीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता की जांच में ये एक्शन लिया गया था.

मानेसर लैंड डील केस में हुई थी पूछताछ : एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मानेसर लैंड डील केस में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से इसी साल करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने गुरुग्राम के 1500 करोड़ रुपए के ज़मीन घोटाले के मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस भेजकर अपने मुख्यालय बुलाया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने और कई कंपनियों ने मिलकर सस्ते दामों में ज़मीन ले डाली जिससे सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच ईडी ने हरियाणा में मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन ले डाला है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड की 834 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है.

हुड्डा पर ईडी का एक्शन : बताया जा रहा है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि करीब 6 साल पहले सीबीआई ने हरियाणा के गुरुग्राम में 1417 एकड़ ज़मीन के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के आरोप में हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के खिलाफ केस दर्ज किया था. केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़ और मोहाली में कई बिल्डर्स के 20 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे थे. गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, 65 से 67 में ज़मीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता की जांच में ये एक्शन लिया गया था.

मानेसर लैंड डील केस में हुई थी पूछताछ : एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मानेसर लैंड डील केस में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से इसी साल करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने गुरुग्राम के 1500 करोड़ रुपए के ज़मीन घोटाले के मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस भेजकर अपने मुख्यालय बुलाया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने और कई कंपनियों ने मिलकर सस्ते दामों में ज़मीन ले डाली जिससे सरकार को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में नरवाना विधायक पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR, 1 सितंबर को जॉइन करनी थी BJP

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत पर सिमरनजीत सिंह मान का शर्मनाक बयान, बोले - उन्हें रेप का तजुर्बा, पूछो कैसे होता है ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बढ़ गई दिल की धड़कनें, BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 40 नामों पर लग सकती है मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.