ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोपी से हरियाणा में मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार - Wanted Criminal Arrested in Nuh

Wanted Criminal Arrested in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में एक वांछित बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया शख्स दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या में वांटेड था.

Wanted Criminal Arrested in Nuh
Wanted Criminal Arrested in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 4:26 PM IST

दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या के आरोपी से हरियाणा में मुठभेड़

नूंह: तावडू में बिलासपुर मार्ग पर देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नूंह पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया जिसे, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान शिकारपुर के रहने वाले शाकिर के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या का प्रमुख आरोपी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकारपुर निवासी और दिल्ली पुलिस का वांटेड आरोपी शाकिर 2012 में हुई दिल्ली पुलिस के हवलदार यशपाल की हत्या में शामिल था. इसी सिलसिले में बीते सोमवार को दिल्ली स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में 9 सदस्यों की एक टीम तावडू पहुंची थी. नूंह की तावडू सीआईए और दिल्ली स्पेशल पुलिस की टीमें देर रात जब आरोपी को दबोचने के लिए रणनीति बना रही थी तो उसी दौरान सूचना मिली कि वांछित बदमाश शाकिर बाइक पर सवार होकर बिलासपुर मार्ग से तावडू की ओर आएगा, जिसके पास अवैध हथियार भी है.

बदमाश के आने की खबर मिलने के बाद दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह तावडू सीआईए की दो टीमों ने बिलासपुर मार्ग पर जीसीएस स्कूल के पास नाकेबंदी कर दी. रात करीब 3:15 बजे बिलासपुर की ओर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की. नाकेबंदी के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इस दौरान पुलिस सामने आई तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

Wanted Criminal Arrested in Nuh
मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने बताया कि बदमाश की फायरिंग से बचने के लिए पुलिस जवानों ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की. दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और नूंह पुलिस के दो इंस्पेक्टरों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे युवक घायल होकर गिर गया. उसे अन्य जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. घायल अवस्था में उसे नूंह मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. उसके पास से बरामद एक पिस्तौल और मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दिल्ली स्पेशल सेल के एसआई आदेश कुमार के बयान पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी शाकिर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी शाकिर एक वांछित बदमाश है, जो दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल की हत्या का मुख्य आरोपी है. वो दिल्ली पुलिस के दो केसों में फरार घोषित था. उसकी चार बार पुलिस से मुठभेड़ हो चुकी है लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो जाता था. इसके अलावा तावडू सदर थाने में भी उसके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें पूर्व विधायक के घर पर गोली चलाने और डकैती समेत एक दर्जन से अधिक मामले शामिल हैं.

इसके अलावा आरोपी शाकिर का छोटा भाई नूंह दंगे के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है. बदमाश का इलाज नल्हड़ मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं. एडिशनल एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2012 में दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या सहित कई मामलों में यह वांछित अपराधी है. दो राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पैरों में बदमाश को गोली लगी हैं, जो चलने फिरने की हालत में नहीं है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या के आरोपी से हरियाणा में मुठभेड़

नूंह: तावडू में बिलासपुर मार्ग पर देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नूंह पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक वांछित बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया जिसे, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान शिकारपुर के रहने वाले शाकिर के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या का प्रमुख आरोपी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकारपुर निवासी और दिल्ली पुलिस का वांटेड आरोपी शाकिर 2012 में हुई दिल्ली पुलिस के हवलदार यशपाल की हत्या में शामिल था. इसी सिलसिले में बीते सोमवार को दिल्ली स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में 9 सदस्यों की एक टीम तावडू पहुंची थी. नूंह की तावडू सीआईए और दिल्ली स्पेशल पुलिस की टीमें देर रात जब आरोपी को दबोचने के लिए रणनीति बना रही थी तो उसी दौरान सूचना मिली कि वांछित बदमाश शाकिर बाइक पर सवार होकर बिलासपुर मार्ग से तावडू की ओर आएगा, जिसके पास अवैध हथियार भी है.

बदमाश के आने की खबर मिलने के बाद दिल्ली स्पेशल सेल और नूंह तावडू सीआईए की दो टीमों ने बिलासपुर मार्ग पर जीसीएस स्कूल के पास नाकेबंदी कर दी. रात करीब 3:15 बजे बिलासपुर की ओर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की. नाकेबंदी के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई. इस दौरान पुलिस सामने आई तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

Wanted Criminal Arrested in Nuh
मुठभेड़ में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने बताया कि बदमाश की फायरिंग से बचने के लिए पुलिस जवानों ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की. दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और नूंह पुलिस के दो इंस्पेक्टरों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे युवक घायल होकर गिर गया. उसे अन्य जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. घायल अवस्था में उसे नूंह मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. उसके पास से बरामद एक पिस्तौल और मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दिल्ली स्पेशल सेल के एसआई आदेश कुमार के बयान पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी शाकिर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी शाकिर एक वांछित बदमाश है, जो दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल यशपाल की हत्या का मुख्य आरोपी है. वो दिल्ली पुलिस के दो केसों में फरार घोषित था. उसकी चार बार पुलिस से मुठभेड़ हो चुकी है लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो जाता था. इसके अलावा तावडू सदर थाने में भी उसके ऊपर मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें पूर्व विधायक के घर पर गोली चलाने और डकैती समेत एक दर्जन से अधिक मामले शामिल हैं.

इसके अलावा आरोपी शाकिर का छोटा भाई नूंह दंगे के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है. बदमाश का इलाज नल्हड़ मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं. एडिशनल एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2012 में दिल्ली पुलिस के जवान की हत्या सहित कई मामलों में यह वांछित अपराधी है. दो राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पैरों में बदमाश को गोली लगी हैं, जो चलने फिरने की हालत में नहीं है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 27, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.