कुरुक्षेत्र : हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाशों ने घर पर की थी फायरिंग : पूरे मामले की जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 5 जुलाई को कृष्णा गेट पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आजाद नगर के रहने वाले जय प्रकाश ने बताया था कि 4 जुलाई की रात को करीब 11.30 बजे उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से वॉट्सएप कॉल आई थी जिसे उसने रिसीव नहीं किया था. उसके बाद उसके मोबाइल पर वॉयस मैसेज आया जिसमे उससे पैसे मांगे गए और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. सुबह उन्होंने देखा कि उनके घर के गेट की लाइट टूटी हुई थी और घर के फर्श पर गोलियों के खोल पड़े हुए थे. उनकी कार की डिग्गी पर भी गोली लगी हुई थी. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कृष्णा गेट थाने में की गई जिसके बाद वहां पर केस दर्ज कर लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने पूरे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा को सौंप दी. 10 जुलाई को अपराध अन्वेषण शाखा के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने मामले के आरोपी शुभम उर्फ साहिल, दीपक, नितेश उर्फ नितिन को कुरुक्षेत्र के ब्रह्माचौक के पास से गिरफ्तार कर लिया था.
![Encounter in Kurukshetra Haryana accused of demanding extortion by opening fire at property dealer house arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2024/hr-kar-03-aropi-girftar-pkg-7204690_15072024163354_1507f_1721041434_254.jpg)
बदमाशों के साथ मुठभेड़ : पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि 14 जुलाई की रात को सीआईए-2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी राहुल कुरुक्षेत्र में है और कुरुक्षेत्र से इंद्री रोड से मोटरसाइकिल पर जाएगा. ख़बर मिलने पर सीआईए टीम ने कुरुक्षेत्र के इंद्री रोड पर झींवरेहड़ी बस स्टैंड के पास नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल पर दो युवक आए जिनको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी राहुल ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किया जिससे आरोपी की टांग में गोली लग गई. आरोपी का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज करवाया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल से पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है. वहीं पुलिस टीम ने आरोपियों को भागने में मदद करने और शरण देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अमित कुमार ने वारदात के बाद राहुल को भागने में मदद की थी और वो खुद राहुल को मोटरसाइकिल पर कुरुक्षेत्र से बाहर लेकर गया था. आरोपी रविन्द्र ने झज्जर में आरोपी को शरण दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
![Encounter in Kurukshetra Haryana accused of demanding extortion by opening fire at property dealer house arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2024/hr-kar-03-aropi-girftar-pkg-7204690_15072024163354_1507f_1721041434_674.jpg)
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : आदमखोर का अंबाला में "आतंक", बच्चे को जबड़े में दबाया, शोर मचाने पर छोड़कर भागा
ये भी पढ़ें : रफ्तार आउट ऑफ कंट्रोल, कैथल में कारों के बीच जबर्दस्त टक्कर, दिल दहला देने वाला वीडियो CCTV में रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : लाखों रुपए देखकर भी नहीं डोला मन, ईमानदारी से लौटाया बैग, हरियाणा के परिवहन मंत्री ने दिया सम्मान