नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा,गाजियाबाद,दिल्ली एनसीआर में राह चलते लोगों के साथ लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के साथ थाना फ़ेस 3 पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ ,जब बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में निकले थे. फेस 3 पुलिस क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों को लेकर सेक्टर 67 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. मुठभेड़ मे जहां पुलिस ने एक बदमाश को घायल हालत मे पकड लिया, वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है. घायल बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है .फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई है .
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया. किन्तु वो नहीं रुके और तेज रफ्तार से होटल अन्तारा के सामने से विपरीत दिशा में भागते हुये, सेक्टर-67 की सर्विस रोड पर भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल सवार युवकों की मोटरसाइकिल फिसलकर सेक्ट-67 में जाने वाली सड़क टी पोईन्ट पर ग्रीन बेल्ट के पास गिर गई.
मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति सेक्टर-67 ग्रीन बेल्ट की तरफ भागते हुए , पुलिस टीम पर असलाह से फायर करने लगे. पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से एक चोरी की सफेदअपाचे मोटरसाइकिल, बिना नंबर प्लेट और 2 मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है. बदमाश के आपराधिक इतिहास और उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: 25 हजार के ईनामी ठक-ठक गिरोह के दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
एडीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है. यह राह चलते लोगों को अपना निशाना बनाता है. उसके पास से बरामद फोन लूट के बताये जा रहे हैं. वही ये चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देने का काम करता है,जिसपर नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लगाता है, ताकि पकडा न जा सके .इसके अन्य साथियो और आपराधिक इतिहास की अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्लीः रबूपुरा पुलिस की चार बदमाशों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, दो कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार -