नई दिल्ली/नोएडाः छठ को लेकर पुलिस द्वारा नोएडा के तमाम जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 स्थित खरगोश पार्क के पास स्पोर्ट्स बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकने की कोशिश की, जिस पर बाइक सवार भागने लगा.
पुलिस द्वारा बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया, और घेराबंदी शुरू की गई. पुलिस से घिरा हुआ बाइक सवार पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया. वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में, बदमाश के पैर में गोली लगी, और वह घायल हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही लूट और चोरी के करीब आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है .
घायल बदमाश की पहचान सोनू उर्फ मोटा, निवासी ग्राम जिमना थाना रमाला जिला बागपत के रूप में हुई. पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस .315 बोर एवं एक मोटर साइकिल यामा एमटी 15, 5 मोबाइल फोन लूट और चोरी के बरामद किए गए हैं.
पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, इससे पूर्व भी थाना सैक्टर-58, सेक्टर 49 फेस-02 नोएडा से लूट और चोरी के मुक़दमे में जेल जा चुका है. आरोपी पर पूर्व में आधा दर्जन मुक़दमे पंजीकृत है. अन्य जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: