नई दिल्ली/नोएडा: रविवार को नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और बाइक सवार वाहन बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ में गोली लगने बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश शातिर किस्म का मोबाइल चोर है, उसके पास से चोरी के एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है.
पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ : पुलिस के सहारे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहे घायल बदमाश की पहचान सोनू पुत्र पप्पू के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा दादरी मेन रोड की तरफ चेकिंग के दौरान सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा.
बदमाश अब तक 50 से अधिक चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम : पुलिस ने शक होने पर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया, तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा अपने आपको घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश अब तक 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, और इससे पूर्व कई बार जेल भी गया है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश आरोपी सोनू शातिर किस्म का मोबाइल चोर है, जो घूम-फिर कर एनसीआर क्षेत्र में रात में मकान के कमरे खुले देखकर कमरों, छत और अन्य जगह पर सोते हुए लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता है. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. घायल बदमाश के गैंग में और कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है .
ये भी पढ़ें : नोएडाः ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल
ये भी पढ़ें : दिल्ली के ख्याला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर गिरफ्तार