ETV Bharat / state

हल्द्वानी में वन विभाग और लकड़ी तस्कर के बीच मुठभेड़, कुख्यात तस्कर लखविंदर को पैर में लगी गोली - Haldwani Forest Department

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 2:51 PM IST

Encounter between forest department and wood smuggler हल्द्वानी में तराई केंद्रीय वन विभाग और लकड़ी तस्कर के बीच हुए मुठभेड़ मामले में कुख्यात तस्कर लखविंदर आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश होगा. मुठभेड़ में तस्कर के पैर में गोली लगी, जिससे तस्कर की पत्नी ने वन विभाग के अधिकारियों से इलाज कराने की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

wood smuggler
वन विभाग और लकड़ी तस्कर के बीच मुठभेड़ (photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: टांडा रेंज में तराई केंद्रीय वन विभाग और लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में घायल कुख्यात तस्कर लखविंदर को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से वन विभाग तस्कर लखविंदर को रिमांड पर लेगा. तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पैरों का ऑपरेशन होने की वजह से उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.

बता दें कि टांडा रेंज में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसी दौरान लकड़ी तस्कर लखविंदर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लकड़ी तस्कर को ऋषिकेश एम्स ले जाने की सलाह दी. मौके पर वन विभाग की टीम ने लखविंदर सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तस्करों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई.

बताया जा रहा है कि लखविंदर वन विभाग का कुख्यात लकड़ी तस्कर है. लखविंदर 2019 में वन विभाग के एक कर्मचारी की हत्या मामले में जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद फिर से लकड़ी तस्करी की घटना को अंजाम दे रहा था. वहीं, लकड़ी तस्कर लखविंदर की पत्नी हल्द्वानी पहुंची और वन विभाग के अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाने लगी. पत्नी ने अधिकारियों से कहा कि 'साहब पति का इलाज करवा दो मैं वचन देती हूं कि उन्हें कभी जंगल नहीं जाने दूंगी'.

हल्द्वानी: टांडा रेंज में तराई केंद्रीय वन विभाग और लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में घायल कुख्यात तस्कर लखविंदर को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से वन विभाग तस्कर लखविंदर को रिमांड पर लेगा. तस्कर को प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन पैरों का ऑपरेशन होने की वजह से उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है.

बता दें कि टांडा रेंज में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसी दौरान लकड़ी तस्कर लखविंदर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लकड़ी तस्कर को ऋषिकेश एम्स ले जाने की सलाह दी. मौके पर वन विभाग की टीम ने लखविंदर सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तस्करों के कब्जे से एक अवैध तमंचा और भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गई.

बताया जा रहा है कि लखविंदर वन विभाग का कुख्यात लकड़ी तस्कर है. लखविंदर 2019 में वन विभाग के एक कर्मचारी की हत्या मामले में जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद फिर से लकड़ी तस्करी की घटना को अंजाम दे रहा था. वहीं, लकड़ी तस्कर लखविंदर की पत्नी हल्द्वानी पहुंची और वन विभाग के अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाने लगी. पत्नी ने अधिकारियों से कहा कि 'साहब पति का इलाज करवा दो मैं वचन देती हूं कि उन्हें कभी जंगल नहीं जाने दूंगी'.

ये भी पढ़ें-

तस्करों और वनकर्मियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, तमंचे के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.