ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में हाथियों का उत्पात, 18 एलीफेंट का ग्रुप मौजूद - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां 18 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हाथी का ग्रुप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 8:10 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के वन परिक्षेत्र जनकपुर के अंतर्गत आने वाले बड़वाही के जंगलों में एक बार फिर से 18 हाथियों के एक दल के आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है, लेकिन हाथियों ने किसानों की फसलों का नुकसान भी करना शुरू कर दिया है. वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र जनकपुर के बड़वाही बीट में 18 हाथियों का एक दल लगातार उत्पात मचा रहा है.

किसानों की फसल बर्बाद: हाथियों के दल ने छह किसानों की खड़ी फसलों को रौंद दिया. सिंचाई के लिए लगाए गए सोलर पंप और पाइप को भी उखाड़ दिया है. क्षेत्र में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.हाथियों के आने की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा हाथी दलों की निगरानी तो की जा रही है लेकिन उसका कोई नतीजा दिखाई नहीं पड़ रहा है. शुक्रवार रात हाथियों के दल ने गांव के ही लगभग 6 किसानों के खेत में धान की खड़ी फसल को पूरी तरह से रौंद दिया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चरणकेश्वर सिंह ने बताया, ''18 हाथियों का दल देर रात 3 बजे से संजय नेशनल पार्क परिक्षेत्र के वस्तुआ परिसर जामडोल स्थान टेड़िया महुआ के पास 3 किलोमीटर की दूरी में विचरण कर रहा है. उनके वापस जनकपुर परिक्षेत्र में आने की संभावना है.''

वन विभाग अलर्ट: वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जनकपुर का वन अमला, सुरक्षा श्रमिक और हाथी मित्र दल अलर्ट हैं. ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने और सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइश दी गई है. ग्रामीणों के फसलों के हुए नुकसान का आंकलन कर प्रकरण तैयार किया जा रहा है. जल्द ही मुआवजा राशि दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों का नेशनल लेवल पर निशाना, गुजरात में दिखाएंगे दम

गमछा वाला चोर की दहशत, दुकान से उड़ाया लाखों का माल, सीसीटीवी में कैद चोर

कुत्ता बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट, सब इंस्पेक्टर की मौत

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के वन परिक्षेत्र जनकपुर के अंतर्गत आने वाले बड़वाही के जंगलों में एक बार फिर से 18 हाथियों के एक दल के आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है, लेकिन हाथियों ने किसानों की फसलों का नुकसान भी करना शुरू कर दिया है. वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र जनकपुर के बड़वाही बीट में 18 हाथियों का एक दल लगातार उत्पात मचा रहा है.

किसानों की फसल बर्बाद: हाथियों के दल ने छह किसानों की खड़ी फसलों को रौंद दिया. सिंचाई के लिए लगाए गए सोलर पंप और पाइप को भी उखाड़ दिया है. क्षेत्र में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.हाथियों के आने की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा हाथी दलों की निगरानी तो की जा रही है लेकिन उसका कोई नतीजा दिखाई नहीं पड़ रहा है. शुक्रवार रात हाथियों के दल ने गांव के ही लगभग 6 किसानों के खेत में धान की खड़ी फसल को पूरी तरह से रौंद दिया है.

वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चरणकेश्वर सिंह ने बताया, ''18 हाथियों का दल देर रात 3 बजे से संजय नेशनल पार्क परिक्षेत्र के वस्तुआ परिसर जामडोल स्थान टेड़िया महुआ के पास 3 किलोमीटर की दूरी में विचरण कर रहा है. उनके वापस जनकपुर परिक्षेत्र में आने की संभावना है.''

वन विभाग अलर्ट: वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि जनकपुर का वन अमला, सुरक्षा श्रमिक और हाथी मित्र दल अलर्ट हैं. ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने और सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइश दी गई है. ग्रामीणों के फसलों के हुए नुकसान का आंकलन कर प्रकरण तैयार किया जा रहा है. जल्द ही मुआवजा राशि दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों का नेशनल लेवल पर निशाना, गुजरात में दिखाएंगे दम

गमछा वाला चोर की दहशत, दुकान से उड़ाया लाखों का माल, सीसीटीवी में कैद चोर

कुत्ता बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट, सब इंस्पेक्टर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.