ETV Bharat / state

रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहन में ब्लास्ट, मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 3 लोगों की बचाई जान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 8:06 PM IST

Electric Vehicle Explodes In Raipur राजधानी रायपुर के टिकरापारा में सुबह इलेक्ट्रिक वाहन में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद चारों ओर आग फैल गई. जिसके बाद आनन फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं.

Electric Vehicle Explodes In Raipur
इलेक्ट्रिक वाहन में ब्लास्ट

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा में बुधवार की सुबह करीब पांच बजे इलेक्ट्रिक वाहन में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे के बाद मौके पर आग भड़क उठी, जो तेजी से चारों ओर फैलने लगी और दो मंजिला इमारत तक जा पहुंची. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान 3 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

चार्जिंग के दौरान बैटरी में हुआ ब्लास्ट: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत कृष्णा नगर के रहने वाले डॉक्टर फैजान खान का दो मंजिला मकान है. उन्होंने बताया, मंगलवार की रात लगभग 1:30 के आसपास ओला इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग में लगाकर सोने के लिए चले गए थे. घर के आंगन में ओला इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा 3 और दुपहिया गाड़ियां खड़ी थी. बुधवार की सुबह 5:30 बजे के आसपास ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. हादसे के बाद लगी आग दो मंजिला मकान तक जा पहुंची.

छत से सीढ़ियों के सहारे घर से निकले बाहर: फैजान खान ने बताया कि आग घर के मेन गेट में लगी थी और उनकी पत्नी दूसरे मंजिल में सो रही थी. माता-पिता और बहन पहली मंजिल में थे. नीचे गेट में आग लगे होने की वजह से घर के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे. मकान के कमरो में धुआं भर जाने के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही थी. छत और बालकनी से सीढ़ियों के सहारे वे सभी मकान से बाहर निकले.

मेरी पत्नी यास्मीन खान और मां के हाथ और पैर में चोट आई है. घर के अन्य सदस्य आग और धुएं में फंस गए. जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.सामान्य रूप से 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. - डॉ फैजान खान, पीड़ित

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तीनों घायल लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ितों ने अब तक पुलिस में केस दर्ज नहीं कराई है.

कोरिया में कल झुमका जल महोत्सव का होगा आगाज, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर का हाथ टूटा
जशपुर के मेधावी विद्यार्थी अंतरिक्ष केंद्र और IIT मद्रास का करेंगे दौरा

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा में बुधवार की सुबह करीब पांच बजे इलेक्ट्रिक वाहन में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे के बाद मौके पर आग भड़क उठी, जो तेजी से चारों ओर फैलने लगी और दो मंजिला इमारत तक जा पहुंची. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान 3 लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

चार्जिंग के दौरान बैटरी में हुआ ब्लास्ट: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत कृष्णा नगर के रहने वाले डॉक्टर फैजान खान का दो मंजिला मकान है. उन्होंने बताया, मंगलवार की रात लगभग 1:30 के आसपास ओला इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग में लगाकर सोने के लिए चले गए थे. घर के आंगन में ओला इलेक्ट्रिक वाहन के अलावा 3 और दुपहिया गाड़ियां खड़ी थी. बुधवार की सुबह 5:30 बजे के आसपास ओला स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. हादसे के बाद लगी आग दो मंजिला मकान तक जा पहुंची.

छत से सीढ़ियों के सहारे घर से निकले बाहर: फैजान खान ने बताया कि आग घर के मेन गेट में लगी थी और उनकी पत्नी दूसरे मंजिल में सो रही थी. माता-पिता और बहन पहली मंजिल में थे. नीचे गेट में आग लगे होने की वजह से घर के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे. मकान के कमरो में धुआं भर जाने के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही थी. छत और बालकनी से सीढ़ियों के सहारे वे सभी मकान से बाहर निकले.

मेरी पत्नी यास्मीन खान और मां के हाथ और पैर में चोट आई है. घर के अन्य सदस्य आग और धुएं में फंस गए. जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.सामान्य रूप से 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है और तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. - डॉ फैजान खान, पीड़ित

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी: घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तीनों घायल लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पीड़ितों ने अब तक पुलिस में केस दर्ज नहीं कराई है.

कोरिया में कल झुमका जल महोत्सव का होगा आगाज, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर का हाथ टूटा
जशपुर के मेधावी विद्यार्थी अंतरिक्ष केंद्र और IIT मद्रास का करेंगे दौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.