चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम 6 बजे के बाद अब चुनावी शोर थम चुका है. राजनीतिक दल या उम्मीदवार अब रैली, जनसभा, रोड शो और बैठक नहीं कर सकेंगे. लाउडस्पीकर से प्रचार करना भी बैन होगा. उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे.
हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन: चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा. इसे देखते हुए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 2 दिन यानी 4 और 5 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी.
नूंह में राहुल गांधी की रैली: हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज राहुल गांधी ने नूंह में रैली की. उन्होंने नूंह हिंसा के आरोपी और फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थन में लोगों से वोटों की अपील की. इसके बाद राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित किया.
5 अक्टूबर को होगा मतदान: हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतदान पार्टियां 4 अक्टूबर को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी. चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के काम में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां दखल डालती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.