शिमला: हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया है. कोई भी राजनीतिक दल अब चुनावी जनसभाएं नहीं कर पाएगा. प्रत्याशी केवल अब डोर टू डोर जाकर वोट मांग सकते हैं. इसी के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी, जो अब 10 जुलाई को 6 बजे मतदान खत्म होने वाद खुलेंगी.
इन तीन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव: 10 जुलाई को देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उपचुनावों के लिए बनाए गए कुल 315 मतदान केंद्रो में से 217 केंद्र के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. कांगड़ा जिला के देहरा में स्थापित 100 मतदान केंद्रो के लिए 98, सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित 121 मतदान केंद्रों के लिए 119 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. इसके अतिरिक्त देहरा और नालागढ़ की दो-दो महिला पोलिंग पार्टियां और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी 94 पोलिंग पार्टियों को 9 जुलाई को रवाना किया जाएगा.
315 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 315 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें नालागढ़ में सबसे अधिक 121 मतदान केंद्र, देहरा विधानसभा सीट पर 100 और हमीरपुर विधानसभा सीट पर 94 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला है. इसमें देहरा से पांच, हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशियों के बीच घमासान होगा. विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनावों के दो महीने से कम के अंतराल में हो रहे हैं. अभी तक तर्जनी अंगुली से स्याही का निशान नहीं मिटा है. ऐसे में 10 जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान स्याही बाएं हाथ की बीच की अंगुली (मिडिल फिंगर) में लगाई जाएगी.
2,59,350 मतदाता डालेंगे वोट: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को कुल 2,59,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमे से 2,55,417 सामान्य और 3923 सर्विस मतदाताओं की संख्या है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93,831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 84,694 है. हमीरपुर में सबसे कम 76,892 सामान्य मतदाता हैं. वहीं, देहरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1826 सर्विस वोटर हैं. इसी तरह से हमीरपुर विधानसभा में सर्विस वोटरों की संख्या 1173 है और नालागढ़ में सर्विस वोटरों की संख्या सबसे कम 924 है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: राजस्व, आबकारी और पुलिस विभाग की कार्रवाई, ₹3.31 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, कैश और ज्वेलरी जब्त