पंचकूला: सेक्टर 15 से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो वहां बुजुर्ग महिला का शव मिला. पुलिस के मुताबिक शव 5 से 6 दिन पुराना है. जिसकी वजह से शव से बदबू आ रही थी. बदबू आने के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
बंद मकान में शव मिलने से सनसनी: पुलिस के आने के बाद पता चला 5 दिन से बुजुर्ग महिला का शव बंद मकान में पड़ा था. मृतक महिला के सिर पर चोट के निशान हैं. पुलिस का मानना है कि महिला का रसोई में काम करते समय सिर टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा.
पुलिस की जांच जारी: महिला का नाम सुदेश (उम्र 61 साल) बताया जा रहा है. पुलिस की प्राथमिक जांच से लगता है कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी. रसोई में काम करते समय वो गिर गई. उसका सिर फर्श से टकराया. जिससे उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला का शव रसोई में पड़ा मिला. पुलिस ने बताया कि 5 से 6 दिन पहले बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. सेक्टर 15 चौकी इंचार्ज योगधयान सिंह ने बताया कि महिला की मौत के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था? महिला घर में अकेली रहती थी या उसकी कोई औलाद है? पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.