बलरामपुर : बलरामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के संतोषी नगर गांव में बड़ा हादसा हो गया.यहां रात को ढिबरी जलाकर सो रही महिला की जलकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मृतिका बुजुर्ग महिला पुष्पा मंडल घर में अकेली रहती थी.
घर पर अकेली रहती थी महिला :महिला के पति का देहांत पहले ही हो चुका है. दो बेटे भी हैं लेकिन महिला गांव के घर में अकेली ही रहती थी. बुजुर्ग महिला घर में अकेली सो रही थी. सुबह ग्रामीणों ने घर से धुआं निकलते देख दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर बुजुर्ग महिला का शव पूरी तरह जलने के कारण खाट के नीचे पड़ा हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
''पुष्पा मंडल नाम की महिला संतोषी नगर गांव में अकेली रहती थी. रात में करीब 9 से 10 बजे के बीच खाना खाकर सो गई थी. सुबह घर से धुआं निकलता हुआ देख लोगों ने खिड़की खोला. फिर दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो महिला घर में मरी हुई पड़ी थी. महिला खाट पर सोई थी और वह जली हुई अवस्था में मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.'' प्रमोद रुशिया, थाना प्रभारी बलरामपुर
हादसा होने से मौत की आशंका : महिला अकेली रहती थी और दरवाजा अंदर से बंद था. इसलिए प्रथम दृष्टया कोई शंका वाली बात नहीं है. लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहना संभव होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. महिला के घर में लाइट नहीं था. उजाला करने के लिए ढिबरी जलाकर रखी थी. आग लगने का कारण ये हो सकता है कि उसके बिस्तर का कपड़ा नीचे आ गया होगा नायलॉन की रस्सी थी.जिससे आग लगी होगी. बुजुर्ग महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.