अजमेर. श्रीनगर थाना क्षेत्र के कानाखेड़ी गांव में झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने मृतक के बड़े भाई के परिवार वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है.
श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि मृतक कानाखेड़ी निवासी 60 वर्षीय मदन रेगर है. मदन का बुधवार को उसके भाई पांचू रैगर व उसके परिवारजन के साथ बुधवार को झगड़ा हुआ था. झगड़ा बेरे (कुएं) से खेत को पानी पिलाने को लेकर हुआ था. आरोप है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद बुजुर्ग को स्थानीय सरकारी अस्पताल में लाया गया. यहां से बुजुर्ग को अजमेर जेएलएन अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग का अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया है. शव परिजनों सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग की मौत का कारण पता चलेगा. प्रकरण में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था. उन्होंने कहा कि परिजन जो भी आरोप लगा रहे हैं, उस शिकायत पर जांच की जा रही है. वहीं, मृतक मदन के दामाद बालूराम का आरोप है कि बुधवार को ससुर मदन अपने खेत पर था, जहां बेरे पर मोटर चलाकर वह खेत में पानी पिला रहा था. इस दौरान कुछ लोग आए लेकर वहां आ गए. आरोप है कि उन्होंने पहले मदन से कहासुनी की. इसके बाद उन्होंने लाठियों से मदन को पीटा और उसे अधमरा कर वहीं छोड़ गए. एक घंटे बाद आरोपी अपनी पिकअप गाड़ी से उसे स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए गए.