ETV Bharat / state

ईद पर सेवई और ड्रॉय फ्रूट्स की बढ़ी डिमांड, बुधवार को दिखेगा ईद का चांद - Eid Al Fitr 2024 - EID AL FITR 2024

रायपुर में ईद का बाजार अपने शबाब पर है. ईद के मौके पर इस बार सेवई और ड्रायफ्रूट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. ईत्र से लेकर रंग बिरंगी टोपियों से पूरा बाजार गुलजार है.

Eid Al Fitr 2024
ईद का चांद
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 8:21 PM IST

ईद का चांद

रायपुर: ईद की रौनक शहर में नजर आने लगी है. ईद का बाजार भी सज गया है. मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में ईद की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ईद का चांद बुधवार को देखने के बाद गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रायपुर में शहर में इस बार ईद पर सूखे मेवे, सेवई और इत्र की डिमांड सबसे ज्यादा है.

ईद का बाजार सजकर तैयार: शहर के ज्यादातर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. दुकानदारों ने भी ईद को देखते हुए समानों को दुकानों में सजा दिया है. देर शाम को कपड़ों के बाजार में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. बाजार में इस बार पचास रुपए से लेकर 1200 तक की परफ्यूम बिक रही है. ईद के मौके पर पहनी जाने वाली टोपियों की भी डिमांड ज्यादा है. टोपियां पचास रुपए से शुरु होकर 150 रुपए तक की मिल रही हैं. मौलवी जिन टोपियों को पहनते हैं उनकी रेंज इस बार 400 से शुरु होकर 500 रुपए तक में मिल रही हैं.

"सेवई के अलावा टोपियों की दुकान मुबारक मौके पर सज गई हैं. लोगों में बड़ा उल्लास और उत्साह भी है. टोपियां 100 रुपये से लेकर 150 रुपए तक के हैं. हाई क्वालिटी की टोपियां भी मौजूद हैं. टोपी का इस्लाम धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. बुधवार को चांद देखने के बाद गुरुवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा." - शमीम, दुकानदार

"ईद को लेकर बाजार भी अच्छा चल रहा है. मंगलवार को चांद दिखने पर बुधवार को ईद मनाया जाएगा. बुधवार को चांद दिखेगा तो गुरुवार के दिन ईद का पर्व मनाया जाएगा. सेवई 200 रुपये किलो से लेकर 300 रुपये किलो तक के हैं. रायपुर के लोकल सेवई के साथ ही इलाहाबाद पटना राउरकेला की सेवई है. इलाहाबाद और राउरकेला से आने वाले सेवई की डिमांड ज्यादा है." - मोहम्मद इस्लाम, दुकानदार



शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: ईद के त्योहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं लिहाजा पुलिस अलर्ट होकर अपनी ड्यूटी निभा रही है.

Ambikapur Muslim Community Set Example :मुस्लिम समाज ने पेश की अनूठी मिसाल, बिना डीजे और धूमाल बैंड के निकाला जुलूस
ईद पर पाकिस्तान की जनता बदहाल! चप्पल भी नहीं खरीद सकते? महंगाई जानकर होश उड़ जाएंगे - Inflation in Pakistan During Eid
अक्षय-टाइगर ने लखनऊ को दी ईद की मुबारकबाद, 'बड़े मियां छोटे मियां' बोले- धमाकेदार दिन के लिए..

ईद का चांद

रायपुर: ईद की रौनक शहर में नजर आने लगी है. ईद का बाजार भी सज गया है. मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में ईद की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ईद का चांद बुधवार को देखने के बाद गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रायपुर में शहर में इस बार ईद पर सूखे मेवे, सेवई और इत्र की डिमांड सबसे ज्यादा है.

ईद का बाजार सजकर तैयार: शहर के ज्यादातर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. दुकानदारों ने भी ईद को देखते हुए समानों को दुकानों में सजा दिया है. देर शाम को कपड़ों के बाजार में भी भारी भीड़ उमड़ रही है. बाजार में इस बार पचास रुपए से लेकर 1200 तक की परफ्यूम बिक रही है. ईद के मौके पर पहनी जाने वाली टोपियों की भी डिमांड ज्यादा है. टोपियां पचास रुपए से शुरु होकर 150 रुपए तक की मिल रही हैं. मौलवी जिन टोपियों को पहनते हैं उनकी रेंज इस बार 400 से शुरु होकर 500 रुपए तक में मिल रही हैं.

"सेवई के अलावा टोपियों की दुकान मुबारक मौके पर सज गई हैं. लोगों में बड़ा उल्लास और उत्साह भी है. टोपियां 100 रुपये से लेकर 150 रुपए तक के हैं. हाई क्वालिटी की टोपियां भी मौजूद हैं. टोपी का इस्लाम धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है. बुधवार को चांद देखने के बाद गुरुवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा." - शमीम, दुकानदार

"ईद को लेकर बाजार भी अच्छा चल रहा है. मंगलवार को चांद दिखने पर बुधवार को ईद मनाया जाएगा. बुधवार को चांद दिखेगा तो गुरुवार के दिन ईद का पर्व मनाया जाएगा. सेवई 200 रुपये किलो से लेकर 300 रुपये किलो तक के हैं. रायपुर के लोकल सेवई के साथ ही इलाहाबाद पटना राउरकेला की सेवई है. इलाहाबाद और राउरकेला से आने वाले सेवई की डिमांड ज्यादा है." - मोहम्मद इस्लाम, दुकानदार



शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: ईद के त्योहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं लिहाजा पुलिस अलर्ट होकर अपनी ड्यूटी निभा रही है.

Ambikapur Muslim Community Set Example :मुस्लिम समाज ने पेश की अनूठी मिसाल, बिना डीजे और धूमाल बैंड के निकाला जुलूस
ईद पर पाकिस्तान की जनता बदहाल! चप्पल भी नहीं खरीद सकते? महंगाई जानकर होश उड़ जाएंगे - Inflation in Pakistan During Eid
अक्षय-टाइगर ने लखनऊ को दी ईद की मुबारकबाद, 'बड़े मियां छोटे मियां' बोले- धमाकेदार दिन के लिए..
Last Updated : Apr 9, 2024, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.