लखनऊ : आज देश भर में ईद मनाई जा रही है. इसे लेकर हर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के 37,018 ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के 2,912 संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जिला पुलिस को दिए हैं. इसके अलावा नमाज स्थल के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है. मेरठ, हमीरपुर, आगरा, संतकबीरनगर, प्रयागराज आदि जिलों में नमाज हो चुकी है. मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी बोले- ईद मेल-मिलाप का त्योहार, सभी को शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद खुशी और मेल-मिलाप का संदेश देता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.
एक माह तक चले पवित्र रमजान के बाद आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है. मेरठ में अकीदतमंदों के द्वारा इबादतगाहों में नमाज पढ़ी गई. संतकबीरनगर में भी अकीदत के साथ नमाज पढ़ी गई. वहीं शांति व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे.
आगरा में ईद-उल-फितर पर्व धूमधाम से मनाया गया. मोहब्बत की मिसाल ताजमहल की शाही मस्जिद, शाही जामा मस्जिद और ईदगाह समेत जिले की तमाम मजिस्दों में गुरुवार सुबह ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. अकीदतमंदों ने देश और दुनिया में अमन और चैन की दुआ मांगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल में फ्री एंट्री की व्यवस्था की थी.
प्रयागराज में ईद की नमाज के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने मतदान का भी संकल्प लिया. ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी गई. नमाजियों ने एक-दूसरे से जिले में 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. लोगों का कहना है कि मतदान सबसे बड़ा पर्व है हर त्योहार की तरह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. डीसीपी नगर दीपक भूकर ने ईद के मद्देनजर सभी मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई.
रामपुर में प्रत्याशी पहुंचे ईदगाह, दी पर्व की शुभकामनाएं : रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी भी ईदगाह पहुंचे. उन्होंने ईद की नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे लोगों से मुलाकात की. गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी जीशान खान ने भी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. उसके बाद सभी रामपुर वासियों को ईद की बधाई दी. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा ने ईदगाह में नमाज अदा कर की.
सहारनपुर में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. ईदगाह में शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने, बस स्टैंड स्थित शेखों वाली मस्जिद में कारी असजद अली, मेन बाजार स्थित मनिहारो वाली मस्जिद में मुफ्ती तकीउल्लाह, मंडी रोड स्थित मदरसा कसरुल उलूम में काजी साजिद कुरैशी ने ईद की नमाजज अदा कराई. जामा मस्जिद बेहट के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद खुशी, भाईचारे और शांति का संदेश देती है. यह दिन पूरे देश और दुनिया में मनाया जाता है. ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए खालिद रशीद ने कहा कि इस्लाम धर्म ने सबसे पहले मानव अधिकार को बताया है.
ऐशबाग ईदगाह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको सब त्योहार को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और यह हमारे देश की शान है. ईद में हम गले मिलकर एक होने का संदेश देते हैं. ईदगाह समिति के अधिकारियों ने कहा कि ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचीं. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार शाम को लखनऊ के टीले वाली मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने इमाम और मुस्लिम नेताओं से बात की. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं. उनके साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी नजर आए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को अमन एवं शांति का पैगाम दिया है. ईद में हम एक-दूसरे के गले मिलकर दुनिया को आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं. हमारा प्रदेश गंगा जमुनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल है. मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी.
ईद की नमाज के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश में कुल 37,018 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा रही है. इसको देखते हुए जिलों में त्योहार रजिस्टर और रजिस्टर नम्बर 8 का अध्ययन कर सभी परंपरागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करते हुए कार्य-योजना बनाकर पुलिस व्यवस्था की गई. राज्य के सभी जिलों में कुल 2,912 संवेदनशील स्थान/ हॉट स्पाट चिन्हित करते हुए जोन / सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस की तैनात की गई है.
सड़कों पर नमाज पढ़ने की मनाही : ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलों में पीस कमेटी, धर्म गुरुओं, धर्मस्थलों के प्रबंधको, संभ्रांत व्यक्तियों, पुलिस मित्र और सिविल डिफेंस के साथ बातचीत की गई है. सभी को निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रकार से गैर परंपरागत आयोजन न किए जाए. साथ ही सार्वजनिक मार्ग बाधित कर कोई सड़क पर नमाज न पढ़े.
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात : सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय स्तर से 241 कंपनी पीएसी बल, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी एसएसएफ, 229 कंपनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में जिलों में भेजी गई है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर से दो अपर पुलिस अधीक्षक व छह पुलिस उपाधीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
सादे कपड़ों में भी महिला व पुलिस कर्मियों की टीमों को बॉडी वार्न कैमरे के साथ लगाया गया है. नमाज स्थलों के आसपास तथा संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे व हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है. यूपी 112 के 4,800 दोपहिया / चारपहिया पीआरवी वाहनों से सघन पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है.
कानपुर में ईद पर ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन : कानपुर में ईद पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक ने इसका प्लान जारी कर दिया है. वहीं आमजन के वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि हमारा मकसद है कि सभी उत्साह के साथ पर्व मनाएं. इसके साथ ही शहर में भी शांति व्यवस्था भी बनी रहे.
यहां रहेगा डायवर्जन : लाल इमली चौराहे से आने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहा से बाएं मुड़कर बजरिया की ओर न जाकर शनिदेव मंदिर वाले रास्ते से जाएंगे. गोल चौराहा व एलएलआर अस्पताल की ओर से आने वाले वाहन बेनाझाबर तिराहा से सीधे ईदगाह की ओर न जाकर बेनाझाबर तिराहे से बाएं मुड़कर चांदनी नर्सिंग होम के सामने से अपने गंतव्य को जाएंगे.
जरीब चौकी, पीरोड की ओर से आने वाले वाहन रामबाग चौराहा से बजरिया चौराहा की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन रामबाग चौराहा से बाएं मुड़कर ब्रह्मनगर चौराहा की ओर अपने गंतव्य को जाएंगे. 80 फीट रोड की ओर से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से बाएं मुड़कर ईदगाह चौराहा की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से आगे रामबाग तिराहे से दाएं मुड़कर पीरोड होकर गंतव्य को जाएंगे.
छह बंगलिया चौराहा की ओर से आने वाले वाहन मैकराबर्ट गंज ढाल से शनिदेव मंदिर होते हुए बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. हलीम कॉलेज चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सीसामऊ चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. लकड़मंडी रोड की ओर से आने वाले वाहन बजरिया की ओर नहीं जा सकेंगे.
कानपुर में यहां खड़े कर सकेंगे वाहन : लालइमली चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सवार अपने दो व चौपहिया वाहनों को चुन्नीगंज चौराहा से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे वाली रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे. गोल चौराहा व हैलट की ओर से आने वाले वाहन सवार अपने वाहनों को बृजेंद्र स्वरुप पार्क में खड़ा कर सकेंगे.
जरीब चौकी की ओर से आने वाले वाहन रामबाग तिराहे से पहले पीरोड पर सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क कर सकेंगे. 80 फीट रोड की ओर से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से पहले 80 फीट रोड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. छह बंगलिया चौराहा की ओर से आने वाले वाहन सवार अपने दो व चौपहिया वाहनों को मैकराबर्टगंज ढाल से आगे शनिदेव मंदिर तिराहे तक सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे.
लकड़मंडी रोड की ओर से आने वाले वाहन सवार अपने वाहनों को कायस्थाना तिराहे से पहले लकड़मंडी रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क कर सकेंगे.
ईद की नमाज सड़कों पर अदा करने की मांगी अनुमति : अलीगढ़ में ईद से पहले बुधवार को जमीयत उलेमा हिंद व अन्य मौलानाओं ने अलीगढ़ के एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन दिया. एडीएम सिटी को दिए गए ज्ञापन में मौलानाओं व जमीयत उलेमा हिंद के द्वारा ईद की नमाज को सड़कों पर अदा करने की अनुमति मांगी. मौलानाओं का कहना था कि ईद की नमाज को सड़कों पर अदा करने की अनुमति दी जाए. सोशल एक्टिविस्ट उमैर खान ने बताया कि हम इस डिमांड को लेकर यहां पर आए थे कि सड़कों पर नमाज अदा करने की अनुमति दी जाए. एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट का कहना है कि व्यवस्था लागू कर दी गई है. व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा चुका है कि ईदगाह और जमा मस्जिद में नमाज होगी और कहीं सड़कों पर और सार्वजनिक जगह पर खुले में नमाज नहीं होगी. सभी धर्म गुरुओं से पहले संवाद हो चुका है.
यह भी पढ़ें : ईद का तोहफा : ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ लेना होगा मुख्य मकबरे का टिकट