ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: स्कूल प्रिंसिपल, सचिव और बस ड्राइवर गिरफ्तार, ADC की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित - School Bus Accident In Mahendragarh - SCHOOL BUS ACCIDENT IN MAHENDRAGARH

School Bus Accident In Mahendragarh: महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट में 6 बच्चों की मौत के बाद तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जिला अधिकारी ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी/मौलिक शिक्षा अधिकारी और राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारी की अहम बैठक बुलाई है.

School Bus Accident In Mahendragarh
School Bus Accident In Mahendragarh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 11, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:26 AM IST

चंडीगढ़: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव, स्कूल सचिव होशियार सिंह और बस ड्राइवर महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि महेंद्रगढ़ के जीएल पब्लिक स्कूल की बसों के पास वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है. जिसके बाद परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: स्कूल प्रिंसिपल, सचिव और बस ड्राइवर गिरफ्तार

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दिए जांच के आदेश: परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरी घटना पर डिटेल इंक्वारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे खामियां रही हैं और जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं. उनकी जवाबदेही तय की जाए. जांच में दो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में एफआईआर कॉपी.

ADC की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

महेंद्रगढ़ जिला अधिकारी ने स्कूल हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए ये कमेटी जांच करेगी और अपने निष्कर्ष जल्द ही सौंपेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होंगे. उनके अलावा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कनीना, पुलिस उपाधीक्षक कनीना और जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल कमेटी के सदस्य होंगे. कमेटी को मामले की जांच करने और जल्द से जल्द अपने निष्कर्ष पेश करने के लिए कहा गया है.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में एफआईआर कॉपी.

चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग की बैठक: इस पूरे मामले पर शुक्रवार को हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी/मौलिक शिक्षा अधिकारी और राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारी की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वाहन सुरक्षा पॉलिसी की समीक्षा की जाएगी. शुक्रवार दोपहर तीन बजे वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी.

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसा: जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल बस का एक्सीडेंट हुआ. वो सेलंग गांव से सुबह करीब 7 बजे चली थी. जो झाड़ली, खेड़ी और धनौंता गांव से होकर स्कूल जाती है. हादसा सुबह 8 बजे के करीब कनीना महेंद्रगढ़ रोड पर यूरो स्कूल के पास हुआ. बच्चों का स्कूल हादसे स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर है. हादसे के वक्त बस में करीब 40 से 42 बच्चे सवार थे. जिसमें से सात बच्चों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 7 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन - Haryana School Bus Accident

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका - Haryana School Bus Accident

चंडीगढ़: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव, स्कूल सचिव होशियार सिंह और बस ड्राइवर महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि महेंद्रगढ़ के जीएल पब्लिक स्कूल की बसों के पास वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है. जिसके बाद परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है. परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: स्कूल प्रिंसिपल, सचिव और बस ड्राइवर गिरफ्तार

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दिए जांच के आदेश: परिवहन मंत्री असीम गोयल ने पूरी घटना पर डिटेल इंक्वारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इसके पीछे खामियां रही हैं और जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं. उनकी जवाबदेही तय की जाए. जांच में दो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में एफआईआर कॉपी.

ADC की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित

महेंद्रगढ़ जिला अधिकारी ने स्कूल हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए ये कमेटी जांच करेगी और अपने निष्कर्ष जल्द ही सौंपेगी. इस कमेटी के अध्यक्ष एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होंगे. उनके अलावा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कनीना, पुलिस उपाधीक्षक कनीना और जिला शिक्षा अधिकारी नारनौल कमेटी के सदस्य होंगे. कमेटी को मामले की जांच करने और जल्द से जल्द अपने निष्कर्ष पेश करने के लिए कहा गया है.

School Bus Accident In Mahendragarh
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में एफआईआर कॉपी.

चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग की बैठक: इस पूरे मामले पर शुक्रवार को हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी/मौलिक शिक्षा अधिकारी और राज्य के सभी खंड शिक्षा अधिकारी की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित वाहन सुरक्षा पॉलिसी की समीक्षा की जाएगी. शुक्रवार दोपहर तीन बजे वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी.

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसा: जानकारी के मुताबिक जिस स्कूल बस का एक्सीडेंट हुआ. वो सेलंग गांव से सुबह करीब 7 बजे चली थी. जो झाड़ली, खेड़ी और धनौंता गांव से होकर स्कूल जाती है. हादसा सुबह 8 बजे के करीब कनीना महेंद्रगढ़ रोड पर यूरो स्कूल के पास हुआ. बच्चों का स्कूल हादसे स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर है. हादसे के वक्त बस में करीब 40 से 42 बच्चे सवार थे. जिसमें से सात बच्चों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कनीना स्कूल बस हादसा: ये 5 लापरवाही नहीं होती तो बच जाती 7 बच्चों की जान, सोया रहा प्रशासन - Haryana School Bus Accident

ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस एक्सीडेंट: एक गांव में एक साथ जली 4 बच्चों की चिता, 2 सगे भाई, दहाड़ मारकर रो पड़ा इलाका - Haryana School Bus Accident

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.