देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दी गई है. राज्य में बेसिक शिक्षक के कुल 2906 पदों पर शिक्षा विभाग में भर्ती की जानी है. जिसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं, वहीं शिक्षा विभाग को पारदर्शिता के साथ मेरिट लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तेजी लाई गई है. इसके तहत राज्य में 2906 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन भी शिक्षा विभाग के पास पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि अभी हाल ही में इसके लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसके बाद जिला स्तर पर उम्मीद से काफी ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं. दरअसल, बेसिक शिक्षकों का पद जिला कैडर का होता है और शिक्षा विभाग खुद ही इस भर्ती को पूर्ण करवाता है. उधर दूसरी तरफ इस भर्ती में मेरिट के आधार पर युवाओं का सिलेक्शन कर उन्हें बेसिक शिक्षक के तौर पर चयनित किया जाता है.
पिछले लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार हुआ कर रहे थे और विज्ञप्ति जारी होने के बाद इस पर आवेदनकर्ताओं ने आवेदन करना भी शुरू कर दिया है.शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मेरिट लिस्ट बनाते वक्त विशेष तौर पर सतर्कता बरतने की निर्देश दिए हैं. हालांकि शिक्षा विभाग में 3000 से ज्यादा बेसिक शिक्षक के पद खाली है, लेकिन अभी 2906 पदों पर ही प्रथम चरण में भर्ती की जा रही है, उधर दूसरे चरण में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय कैडर की इस भर्ती में शिक्षा विभाग मेरिट लिस्ट निकालकर शिक्षकों का चयन करता है और भर्ती को लेकर युवाओं में बेहद ज्यादा उत्साह भी है.
खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ताओं के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि 2906 खाली पदों के लिए 24225 आवेदन दाखिल हुए है. उधम सिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं. यहां 309 पदों के लिए 2451 आवेदन आए हैं. पिथौरागढ़ जनपद में 326 पदों के लिए 1885 अल्मोड़ा में 142 के लिए 1879 बागेश्वर में 190 पदों के लिए 1752 चंपावत में 75 पदों के लिए 960 आवेदन और नैनीताल में 190 पदों के लिए 2310 आवेदन आए हैं.उधर गढ़वाल में देहरादून में 41 पदों के लिए 818 हरिद्वार में 184 पदों के लिए 2312 पौड़ी में 304 पदों के लिए 2150, रुद्रप्रयाग में 182 पदों के लिए 1736, उत्तरकाशी में 226 पदों के लिए 1701, चमोली में 446 पदों के लिए 2198 और टिहरी में 315 पदों के लिए 2073 आवेदन आ चुके हैं.