ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ईडी की रेड, बैंक धोखाधड़ी केस में 5 शहरों के 15 ठिकानों पर कार्रवाई - ED RAID CONGRESS MLA Rao Dan - ED RAID CONGRESS MLA RAO DAN

ED raid Congress MLA Rao Dan Singh: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुडाड के करीबी कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रेड की है. उनके घर और फॉर्महाउस पर ईडी की कार्रवाई जारी है.

ED raid Congress MLA Rao Dan Singh
ED raid Congress MLA Rao Dan Singh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 18, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 1:35 PM IST

गुरुग्राम: वीरवार सुबह कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रेड की. अभी तक ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि ED की टीम वीरवार सुबह से राव दान सिंह के घर और फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. उनके घर और फॉर्म हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात है. ना तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर से बाहर जाने दिया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड: ईडी की छापेमारी कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर और फॉर्महाउस पर जारी है. बताया जा रहा है कि करीब 4 से 5 गाड़ियों में ईटी की टीम रेड के लिए आई है. बता दें कि राव दान सिंह पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राव दान सिंह को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था.

कांग्रेस नेता के घर और फॉर्महाउस पर भारी पुलिस बल तैनात: ED टीम गुरुवार सुबह राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव राजकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है. राव राजकुमार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन रहे हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रेड किस केस को लेकर हुई है. ED के तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

5 शहरों में 15 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई: सूत्रों के मुताबिक ED ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में 5 शहरों में 15 ठिकानों पर दबिश दी है. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के अलावा मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिखी कांग्रेस में जोरदार कलह, चरखी दादरी में विधायक के सामने भिड़ गए कांग्रेसी - Congress Clash in Charkhi dadri

ये भी पढ़ें- राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

गुरुग्राम: वीरवार सुबह कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रेड की. अभी तक ईडी की रेड जारी है. बताया जा रहा है कि ED की टीम वीरवार सुबह से राव दान सिंह के घर और फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. उनके घर और फॉर्म हाउस के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात है. ना तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को घर से बाहर जाने दिया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड: ईडी की छापेमारी कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर और फॉर्महाउस पर जारी है. बताया जा रहा है कि करीब 4 से 5 गाड़ियों में ईटी की टीम रेड के लिए आई है. बता दें कि राव दान सिंह पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के करीबी हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राव दान सिंह को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था.

कांग्रेस नेता के घर और फॉर्महाउस पर भारी पुलिस बल तैनात: ED टीम गुरुवार सुबह राव दान सिंह के शंकर कॉलोनी स्थित भाई राव राजकुमार के घर और रेवाड़ी रोड स्थित फॉर्म हाउस पर रेड कर रही है. दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात किया गया है. राव राजकुमार को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन रहे हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रेड किस केस को लेकर हुई है. ED के तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

5 शहरों में 15 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई: सूत्रों के मुताबिक ED ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में 5 शहरों में 15 ठिकानों पर दबिश दी है. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के अलावा मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर टीम डॉक्यूमेंट खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिखी कांग्रेस में जोरदार कलह, चरखी दादरी में विधायक के सामने भिड़ गए कांग्रेसी - Congress Clash in Charkhi dadri

ये भी पढ़ें- राव दान सिंह पर जमकर बरसीं किरण चौधरी, भूपेंद्र हुड्डा पर भी साधा जोरदार निशाना, बोलीं- 'कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद की दावेदार तो मैं दूंगी साथ' - Kiran Choudhary on Bhupinder Hooda

Last Updated : Jul 18, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.