ETV Bharat / state

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं से बचे पैसे को 38.4 प्रतिशत लोगों ने बचत योजनाओं में लगाया - Economic survey report delhi

Economic survey report delhi: दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं का लाभ लेने वाले 38.4 फीसदी दिल्लीवासियों ने इससे बचे पैसे को बचत योजनाओं में लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 4:27 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा में शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली सरकार की ओर से मिली फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सफर व अन्य सुविधाओं से लोगों के रुपये बचे हैं. 61.6 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं से बचे हुए पैसे को खर्च कर दिया. वहीं 38.4 प्रतिशत लोगों ने मुफ्त सेवाओं से बचे हुए पैसे की या तो एफडी करा दी या किसी को उधार दे दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उनकी किस मुफ्त सेवा से कितने प्रतिशत लोगों को लाभ मिल रहा है.

कर संग्रह में 2022-23 के दौरान हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा व बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा देती है. इसके बावजूद राजस्व अधिशेष (इकॉनमी सरप्लस) के साथ यह एक बढ़ती अर्थव्यवस्था है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के कर संग्रह में 2022-23 के दौरान 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021-22 में दिल्ली ने 3,270 करोड़ का राजस्व अधिशेष दर्ज किया था जो 2022-23 में बढ़कर 14,457 करोड़ हो गया. दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की ओर से कुल 3,450 घरों का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें यह बताया गया है कि कितने प्रतिशत लोगों को दिल्ली में किस सुविधा का लाभ मिल रहा है.

बचे पैसों को 50.7 प्रतिशत लोगों ने खानपान पर खर्च किया
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया है कि सरकार की मुफ्त की योजनाओं से जिन लोगों ने पैसे बचाए हैं, उनमें 61.6 प्रतिशत परिवारों ने सभी पैसे खर्च कर दिए. जबकि 38.4 प्रतिशत ने बचत और एफडी में पैसा निवेश किया. वहीं, 7.2 प्रतिशत ने इसे निकट भविष्य में खर्च करने की योजना बनाई है. 2.8 प्रतिशत लोगों ने दोस्तों व करीबियों को अतिरिक्त पैसा उधार दिया है.

रिपोर्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार की योजनाओं से बचे हुए पैसे को 50.7 प्रतिशत परिवारों ने भोजन और पेय पदार्थों पर खर्च किया. 13.1 प्रतिशत परिवारों ने शैक्षिक आपूर्ति पर खर्च किया. 10.1 प्रतिशत परिवारों ने चिकित्सा उपचार और दवाओं पर व्यय किया. 7.9 प्रतिशत परिवारों ने कपड़ों और एक्सेसरीज पर खर्च किया. 7.3 प्रतिशत परिवारों ने नए उपकरणों को खरीदने पर खर्च किया. वहीं मनोरंजन के लिए 6.7 प्रतिशत लोगों ने बचा हुआ पैसा व्यय किया.

3,450 घरों के सर्वे के आधार पर बनी रिपोर्ट, कितने प्रतिशत लोगों को किस सुविधा से लाभ मिला

  1. 100 प्रतिशत लोग एक वर्ष के दौरान किसी समय मुफ्त बिजली से लाभान्वित हुए.
  2. 76.1 प्रतिशत दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी से फायदा हुआ.
  3. 64.7 प्रतिशत लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिला.
  4. 58 प्रतिशत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का फायदा मिला.
  5. 43.7 प्रतिशत लोगों को निःशुल्क शिक्षा से फायदा हुआ.

ये भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: दिल्ली वालों की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में 2.5 गुना अधिक


नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा में शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली सरकार की ओर से मिली फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सफर व अन्य सुविधाओं से लोगों के रुपये बचे हैं. 61.6 प्रतिशत लोगों ने दिल्ली सरकार की मुफ्त सेवाओं से बचे हुए पैसे को खर्च कर दिया. वहीं 38.4 प्रतिशत लोगों ने मुफ्त सेवाओं से बचे हुए पैसे की या तो एफडी करा दी या किसी को उधार दे दिया है. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उनकी किस मुफ्त सेवा से कितने प्रतिशत लोगों को लाभ मिल रहा है.

कर संग्रह में 2022-23 के दौरान हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा व बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा देती है. इसके बावजूद राजस्व अधिशेष (इकॉनमी सरप्लस) के साथ यह एक बढ़ती अर्थव्यवस्था है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के कर संग्रह में 2022-23 के दौरान 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021-22 में दिल्ली ने 3,270 करोड़ का राजस्व अधिशेष दर्ज किया था जो 2022-23 में बढ़कर 14,457 करोड़ हो गया. दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की ओर से कुल 3,450 घरों का सर्वे कर एक रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसमें यह बताया गया है कि कितने प्रतिशत लोगों को दिल्ली में किस सुविधा का लाभ मिल रहा है.

बचे पैसों को 50.7 प्रतिशत लोगों ने खानपान पर खर्च किया
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया है कि सरकार की मुफ्त की योजनाओं से जिन लोगों ने पैसे बचाए हैं, उनमें 61.6 प्रतिशत परिवारों ने सभी पैसे खर्च कर दिए. जबकि 38.4 प्रतिशत ने बचत और एफडी में पैसा निवेश किया. वहीं, 7.2 प्रतिशत ने इसे निकट भविष्य में खर्च करने की योजना बनाई है. 2.8 प्रतिशत लोगों ने दोस्तों व करीबियों को अतिरिक्त पैसा उधार दिया है.

रिपोर्ट के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार की योजनाओं से बचे हुए पैसे को 50.7 प्रतिशत परिवारों ने भोजन और पेय पदार्थों पर खर्च किया. 13.1 प्रतिशत परिवारों ने शैक्षिक आपूर्ति पर खर्च किया. 10.1 प्रतिशत परिवारों ने चिकित्सा उपचार और दवाओं पर व्यय किया. 7.9 प्रतिशत परिवारों ने कपड़ों और एक्सेसरीज पर खर्च किया. 7.3 प्रतिशत परिवारों ने नए उपकरणों को खरीदने पर खर्च किया. वहीं मनोरंजन के लिए 6.7 प्रतिशत लोगों ने बचा हुआ पैसा व्यय किया.

3,450 घरों के सर्वे के आधार पर बनी रिपोर्ट, कितने प्रतिशत लोगों को किस सुविधा से लाभ मिला

  1. 100 प्रतिशत लोग एक वर्ष के दौरान किसी समय मुफ्त बिजली से लाभान्वित हुए.
  2. 76.1 प्रतिशत दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी से फायदा हुआ.
  3. 64.7 प्रतिशत लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिला.
  4. 58 प्रतिशत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का फायदा मिला.
  5. 43.7 प्रतिशत लोगों को निःशुल्क शिक्षा से फायदा हुआ.

ये भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: दिल्ली वालों की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में 2.5 गुना अधिक


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.