नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो द्वारका के दो अलग-अलग घरों में बैठकर अमेरिकी लोगों को ठगा करते थे. इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, द्वारका इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाए जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर रेहान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जो एक घर पर काम कर रहा था. उसकी निशानदेही पर दूसरे घर में चलाये जा रहे कॉल सेंटर का पता चला और वहां भी रेड किया. वहां काम करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो महिलाएं भी है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: 15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़ा मामले में दिल्ली के तीन बड़े कारोबारी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों का नाम आशीष, उदय गिल, प्रदीप कुमार, निखिल गुप्ता, प्रभजोत है. पुलिस के अनुसार, यह लोग अमेरिकी लोगों को कॉल कर खुद को विदेशी होने की बात बताते थे. आरोपी अंग्रेजी नामों के सहारे विदेशी नागरिकों को कॉल करते थे, ताकि यूएस के नागरिक को उन पर शक न हो. वे उनके सामने खुद को बड़ी कंपनियों के टेक्निकल सपोर्ट के रूप में प्रस्तुत कर उनके सिस्टम की समस्याओं को दूर करने का झांसा देते थे.
इसके लिए आरोपियों ने अपने लैपटॉप में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क इनस्टॉल कर रखा था, जिससे वे अपनी आईपी एड्रेस को छुपा सकें. आरोपियों के कब्जे 11 लैपटॉप 15 मोबाइल 7 राउटर और कॉलिंग सॉफ्टवेयर के अलावा जिन लोगों को इन्होंने अब तक ठगा था. उसकी पूरी लिस्ट बना रखी थी. वह डिटेल भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 63 वर्षीय ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 44 से अधिक आपराधिक मामलों में था शामिल