ETV Bharat / state

जेजेपी प्रमुख अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग किया मतदान, बदलाव की जताई उम्मीद - Dushyant Chautala voted in Sirsa - DUSHYANT CHAUTALA VOTED IN SIRSA

Dushyant Chautala voted in Sirsaछ सिरसा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग मतदान कर दिया है. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. देशभर में 1977 की तरह ही बदलाव होगा.

Haryana Lok Sabha Election
Haryana Lok Sabha Election (ईटीवी भारत चंडीगढ़)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 25, 2024, 8:45 AM IST

चंडीगढ़: सिरसा से जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला, युवा नेता दिग्विजय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों ने सिरसा के बाल भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया.

'किसानों ने नहीं किया विरोध': वोटिंग के बाद अजय चौटाला ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है हरियाणा के जागरूक मतदाता सरकार बनाने का फैसला करेंगे. जेजेपी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि एडवांटेज डिसएडवांटेज का फैसला करना जनता का काम है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विरोध हो रहा था, वह विरोध किसानों का नहीं बल्कि पॉलिटिकल पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे थे.

'देश में होगा बदलाव': वहीं, दुष्यंत चौटाला ने लोगों से इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदाता गर्मी की परवाह न करें यह गर्मी बदलाव की है. उन्होंने कहा कि मतदाता अपने वोट से देश का भविष्य लिखने का काम करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्ड तो वोटिंग होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1977 की तरह ही इस बार भी देश में बदलाव आएगा.

सिरसा लोकसभा में वोटर्स की तादाद: सिरसा लोकसभा में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 19,32,854 वोटर्स है जो इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 10,20,922 है , जबकि 9,11,891 महिला मतदाता है. वहीं सिरसा लोकसभा में 41 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में कौन बनेगा 'सितारा', किसका ख्वाब रहेगा अधूरा...जानिए सीट के बारे में हर जानकारी - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: हरियाणा के हिसार में ससुर-बहुओं में कौन रहेगा 'हावी'?...क्या JP मार जाएंगे बाज़ी ? जानिए सीट के बारे में हर जानकारी - LOK SABHA ELECTION 2024

चंडीगढ़: सिरसा से जेजेपी प्रमुख अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हिसार प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला, युवा नेता दिग्विजय चौटाला व परिवार के अन्य सदस्यों ने सिरसा के बाल भवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया.

'किसानों ने नहीं किया विरोध': वोटिंग के बाद अजय चौटाला ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है हरियाणा के जागरूक मतदाता सरकार बनाने का फैसला करेंगे. जेजेपी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि एडवांटेज डिसएडवांटेज का फैसला करना जनता का काम है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विरोध हो रहा था, वह विरोध किसानों का नहीं बल्कि पॉलिटिकल पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे थे.

'देश में होगा बदलाव': वहीं, दुष्यंत चौटाला ने लोगों से इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदाता गर्मी की परवाह न करें यह गर्मी बदलाव की है. उन्होंने कहा कि मतदाता अपने वोट से देश का भविष्य लिखने का काम करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्ड तो वोटिंग होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1977 की तरह ही इस बार भी देश में बदलाव आएगा.

सिरसा लोकसभा में वोटर्स की तादाद: सिरसा लोकसभा में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 19,32,854 वोटर्स है जो इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 10,20,922 है , जबकि 9,11,891 महिला मतदाता है. वहीं सिरसा लोकसभा में 41 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में कौन बनेगा 'सितारा', किसका ख्वाब रहेगा अधूरा...जानिए सीट के बारे में हर जानकारी - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ें: हरियाणा के हिसार में ससुर-बहुओं में कौन रहेगा 'हावी'?...क्या JP मार जाएंगे बाज़ी ? जानिए सीट के बारे में हर जानकारी - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.