सिरसा: बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उनके कांग्रेस में जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल आदमी पॉलिटिकल फैसले कब ले, ये उसपर निर्भर करता है. एक साल से ये फैसला नहीं कर पा रहे थे. अंत में उन्होंने फैसला किया. ये उनकी सोच है. भगवान उनकी सोच को आशीर्वाद दे.
बृजेंद्र सिंह पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया: बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "ये तो वो ही जानें कि उन्होंने ये कदम किस सोच के साथ उठाया है. ये तो समय ही बताएगा कि वो आगे क्या करना चाहते हैं. हिसार छोड़कर भागेंगे. हिसार रुकेंगे या फिर सोनीपत भागेंगे."
लोकसभा चुनाव में रहेगा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन? लोकसभा चुनाव के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर जेजेपी की बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से दो बार बैठक हो चुकी है. दुष्यंत चौटाला ने दावा कि अगर गठबंधन पर सहमति बनी तो हरियाणा की हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश देंगे, तो उनके आदेश की पालना होगी.
स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो एनडीए के पार्टनर हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन भाजपा के साथ उनका गठबंधन भी जारी रहेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश भर में छोटी-छोटी राजनीतिक पार्टियां एनडीए का हिस्सा बनती जा रही है और आने वाले दिनों में और भी देश की कई राजनीतिक पार्टियां एनडीए का हिस्सा बनेगी. रविवार को दुष्यंत चौटाला ने सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने सेंटर खुलने से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को मिलने वाले फायदों को गिनवाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी को जोरदार झटका, 'साथ' छोड़ हिसार से बृजेंद्र सिंह ने थामा 'हाथ'