जोधपुर: 21 अगस्त को एससी एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद के दौरान जोधपुर के व्यापारी दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. शहर में ज्यादातर निजी स्कूलों ने बुधवार का अवकाश घोषित कर दिया है. बंद को ध्यान में रखते हुए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने बुधवार को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बुधवार को पूरे शहर में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने के निर्देश जारी किए हैं.
डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने मंगलवार को पुलिस सभागार में बंद से जुड़े संगठन और व्यापारी संगठनों की बैठक भी की. श्रीवास्तव ने बंद करवाने वाले संगठन के प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहा कि वह अपने वॉलंटियर नियुक्त करें, जो बंद के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी लोगों को ना हो इसका ध्यान रखें. अगर कानून व्यवस्था का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई भी की जाएगी. डीसीपी ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि बंद समर्थक रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- एससी-एसटी संगठनों का भारत बंद, कांग्रेस ने दिया समर्थन, स्कूलों में अवकाश घोषित - Bharat Bandh
जेएनवीयू की परीक्षाएं स्थगित : जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को विभिन्न पाठ्यकर्मों की तीन पारियों में सभी संकाय, विभाग, सस्थान और विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई हैं. कुलसचिव ओपी जैन ने बताया कि स्थगित परीक्षाओं की संशोधित समय-सारणी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी.