ETV Bharat / state

दुर्ग में तीन हजार के लिए छोटा भाई बना यमराज, एक वार में कैसे हुई जिंदगी खल्लास - brother killed elder brothe in durg - BROTHER KILLED ELDER BROTHE IN DURG

जिस बड़े भाई ने छोटे भाई को बचपन में कंधे पर बिठाकर घुमाया उसी छोटे भाई ने 3000 रुपए के लिए उसका कत्ल कर दिया. घटना दुर्ग के लिटिया सेमरिया थाना चौकी इलाके की है. आरोप है कि छोटा भाई शराब के नशे में बड़े भाई के पास पहुंचा और चोरी की बात को लेकर विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ जड़ दिया. अपनी बेइज्जती होने से नाराज छोटे भाई ने सरिया बड़े भाई के सिर पर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

Durg younger brother killed elder brother
एक वार में जिंदगी खल्लास (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 6:12 PM IST

दुर्ग: लिटिया सेमरिया इलाके में बड़े भाई का कत्ल छोटे भाई ने सरिया मारकर कर दिया. घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े. घटना की सूचना तत्काल नगपुरा पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में नेत्रू देशलहरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या के पीछे पूरे विवाद का कारण चोरी की घटना थी.

एक वार में जिंदगी खल्लास (ETV Bharat)

छोटे भाई ने किया बड़े ब्रदर का मर्डर: पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन नेत्रू देशलहरे शराब के नशे में अपने बड़े भाई संजय देशलहरे के घर पहुंचा. चोरी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापायी होने लगी. घटना के वक्त किसी ने भी दोनों का बीच बचाव भी नहीं किया. विवाद के दौरान ही बड़े भाई ने छोटे भाई को एक थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारे जाने से नाराज छोटे भाई का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज नेत्रू देशलहरे ने पास में रखे सरिया से बड़े भाई पर वार कर दिया. वार इतना घातक था कि संजय देशलहरे बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

हत्या के बाद छोटे भाई का कबूलनामा: हत्या के बाद नेत्रू देशलहरे लगातार घर से पास चिल्ला चिल्लाकर लोगों को ये बताता रहा कि उसने अपने बड़े भाई का मर्डर कर दिया है. गांव वालों ने हत्या की बात सुनते ही मौके पर जाकर देखा तो पाया कि संजय देशलहरे की मौत हो चुकी है. आनन फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

सक्ती में सस्ती हो गई इंसान की जान, कोई शक में बना कातिल,तो किसी को खाना के बदले मिली मौत - Sakti Crime Case
भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught
पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड, 600 दिन बाद खुद चलकर आया भगौड़ा - Bhilai Murder Case Solved

दुर्ग: लिटिया सेमरिया इलाके में बड़े भाई का कत्ल छोटे भाई ने सरिया मारकर कर दिया. घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े. घटना की सूचना तत्काल नगपुरा पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में नेत्रू देशलहरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या के पीछे पूरे विवाद का कारण चोरी की घटना थी.

एक वार में जिंदगी खल्लास (ETV Bharat)

छोटे भाई ने किया बड़े ब्रदर का मर्डर: पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन नेत्रू देशलहरे शराब के नशे में अपने बड़े भाई संजय देशलहरे के घर पहुंचा. चोरी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापायी होने लगी. घटना के वक्त किसी ने भी दोनों का बीच बचाव भी नहीं किया. विवाद के दौरान ही बड़े भाई ने छोटे भाई को एक थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारे जाने से नाराज छोटे भाई का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज नेत्रू देशलहरे ने पास में रखे सरिया से बड़े भाई पर वार कर दिया. वार इतना घातक था कि संजय देशलहरे बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई.

हत्या के बाद छोटे भाई का कबूलनामा: हत्या के बाद नेत्रू देशलहरे लगातार घर से पास चिल्ला चिल्लाकर लोगों को ये बताता रहा कि उसने अपने बड़े भाई का मर्डर कर दिया है. गांव वालों ने हत्या की बात सुनते ही मौके पर जाकर देखा तो पाया कि संजय देशलहरे की मौत हो चुकी है. आनन फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

सक्ती में सस्ती हो गई इंसान की जान, कोई शक में बना कातिल,तो किसी को खाना के बदले मिली मौत - Sakti Crime Case
भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught
पुलिस की फील्डिंग में कातिल हुआ क्लीन बोल्ड, 600 दिन बाद खुद चलकर आया भगौड़ा - Bhilai Murder Case Solved
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.