दुर्ग: पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाश एक ही वक्त में तीन जिलों की पुलिस कर रही थी. दरअसल दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आए ठग का नाम ओमप्रकाश देवांगन है. ओमप्रकाश ने फरियादी प्रियंका राजपूत को 11 लाख का चूना लगाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला को बताया कि वो उसका पैसा वन विभाग की स्कीम में लगाकार दोगुना कर देगा. महिला ने ओमप्रकाश पर भरोसा कर उसे 11 लाख रुपए दे दिए. महिला को जब युवक पर शक हुआ था उसने अपने पैसे वापस मांगे. युवक ने महिला को पैसे देने से इंकार कर दिया. थक हारकर महिला ने दुर्ग पुलिस ने अपने ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई.
शातिर ठग गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आया ठग ओमप्रकाश काफी शातिर किस्म का है. आरोपी का साथी प्रवीण सिंह गौर पूर्व में ही ठगी के केस में गिरफ्तार होकर जमानत पर छूटा चुका है. ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे वक्त से उसकी तलाश कर रही थी. आखिरकार ठगी के दूसरे मास्टरमाइंड की लोकेशन दुर्ग में मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा. ओमप्रकाश देवांगन और प्रवीण सिंह गौर दोनों लोगों को वन विभाग की स्कीम में पैसा लगाने का झांसा देते थे. लोगों को ये भरोसा देते थे कि चंद दिनों में उनका पैसा दोगुना हो जाएगा.
देवांगन को पकड़ने के लिए तीन जिलों की पुलिस ने छानी खाक: दूसरा ठग देवांगान बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और कांकेर में भी जाल बिछाया लेकिन वो बच निकला. इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की देवांगन दुर्ग में छिपा है. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर ठग को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड पर दुर्ग कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.